ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में रोजगार मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- राँची जिला ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस की ओर से रोजगार मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 18 साल से 35 वर्ष तक के सैकड़ो से अधिक युवक-युवती शामिल हुए। वहीं प्रतिभागियों को नर्सिंग, लॉजिस्टिक सेल्समैन, बागवानी प्रशिक्षण, गाय पालन, मुर्गी पालन, सिलाई और मधुमक्खी पालन की प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई।
जिसमे प्रशिक्षण की अवधि, प्रशिक्षण करने के बाद जॉब की गारंटी समेत अन्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रखंड के संकुल समन्वयक फील्ड थेमेटिक को-ऑर्डिनेटर ट्री के सीएफ और संकुल से जुड़ी सक्रिय दीदियों ने सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर प्रमुख, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, विधायक सलाहकार रमेश उरांव, खाद्य आपूर्ती विधायक प्रतिनिधी सफीउल्लाह अंसारी, पंचायत समिति सदस्य शशि मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य रीना केरकेट्टा, जेएसएलपीएस कर्मी आदि लोग मौजूद थे।