आईवीएफ सेंटर का 23 वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न,पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया बेबी शो का उद्घाटन
Ranchi: एएच आईवीएफ एंड इन्फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर, टैगोर हिल रोड, मोरहाबादी का 23 वां स्थापना दिवस समारोह, आईएमए भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने समारोह में बेबी शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुदेश महतो ने आईवीएफ सेंटर के 23 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ जय श्री भट्टाचार्या के आईवीएफ चिकित्सा की सराहना की। साथ ही समारोह में आयोजित मैजिक शो का भी आनंद लिया। समारोह में सेंटर की ओर से डॉ जय श्री भट्टाचार्या ने प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी, डॉ उषा नाथ, डॉ तुलस्यान सहित अन्य वरीय चिकित्सकों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही सेंटर के स्टॉफ को भी उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने इस मौके पर आये सभी माता पिता एवं बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। समारोह में स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ महुआ मांजी, डॉ जय श्री भट्टाचार्या, डॉ उषा नाथ ने केक काटा।
समारोह में डॉ जय श्री भट्टाचार्या, डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी, डॉ उषा नाथ, डॉ सुमन सिन्हा, डॉ तुलस्यान, सेंटर हेड आयशा सहित काफी संख्या में महिला चिकित्सक एवं आईवीएफ बच्चे उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने समारोह में आये सभी माता पिता एवं बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने और खुब तरक्की करने की बात कही। एएच आईवीएफ सेंटर के स्थापना दिवस के मौके पर मुफ्त निबंधन, मुफ्त चिकित्सीय सलाह, मुफ्त हेल्थ चेकअप, ब्लड डोनेशन कैंप, साथ ही आईवीएफ ट्रीटमेंट के पैकेज में विशेष छूट तथा ब्लड जांच एवं सोनोग्राफी जांच में पचास प्रतिशत की छूट दी गयी। आईएमए भवन में छोटे बच्चों के लिए जंपिंग पैड, मैजिक शो, एवं बेबी शो एवं सेंटर के स्टॉफ द्वारा मनमोहक डांस का आयोजन किया गया।
बेबी शो में भाग लेने वाले बच्चों एवं उनके माता पिता को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सेंटर हेड आयशा जो इंग्लैंड से विशेष तौर पर सेंटर के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने रांची आयी हैं ने भी डॉ जय श्री भट्टाचार्या के चिकित्सीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ जय श्री भट्टाचार्या रांची में पहले सेंटर की स्थापना की। अब उन्होंने रांची के अलावा कोलकाता, पटना, सिल्लीगुड़ी, दिल्ली और दुर्गापुर में सेंटर की स्थापना की और अब तक तीन हजार आईवीएफ बच्चे का जन्म हुआ है।जिसपर हमें गर्व है। उन्होंने बताया कि आईवीएफ ट्रीटमेंट का सक्सेस रेट 70 से 80 प्रतिशत है।