Ranchi Jharkhand

दुर्गा दास मेमोरियल ट्रस्ट के मेगा हेल्थ कैम्प में 300 मरीज़ों का हुआ मुफ्त इलाज

Share the post

सामाजिक संगठन दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2024 समय 10 बजे से 3 बजे तक जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित कम्यूनिटी सेंटर,सेंट्रल मैदान में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया,मरीजों को रक्त जांच और दवा भी संस्था की ओर से मुफ्त उपलब्ध कराई गई।

कैम्प में जेनरल फिजिशियन,स्त्री रोग,हड्डी रोग,शिशु रोग,नेत्र रोग,स्कीन के 26 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी, मेगा हेल्थ कैम्प में स्वर्गीय दुर्गा दास दत्ता को तीसरे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। कैम्प में 200 वृद्ध और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कैम्प में ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता डॉ, शज़िया परवीन,डॉ शादाब शैफी,डॉ अंशुमन पटनायक, डॉ शिशिर,रीना दत्ता,डॉ पिंकी कुमारी,डॉ सुशील कुमार,डॉ राजकिरण,डॉ जसीम अहमद,डॉ आकाश,डॉ वरुण,डॉ अंशुम,डॉ राहुल,डॉ विवेक मिश्रा,डॉ ज़िकरा, डॉ सुनंदा,डॉ मेघा,डॉ शगूफा,शहज़ाद क़ुरैशी,सोमेन दत्ता, का कैम्प में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Response