न्यू छप्पन भोग में स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त मिठाइयां व नमकीन का विस्तृत रेंज उपलब्ध
ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य : रवि यादव
विशेष संवाददाता।
रांची /नामकुम। राजधानी से सटे नामकुम-टाटीसिलवे रोड पर अवस्थित मिलन काॅम्पलेक्स (भारत पेट्रोलियम के निकट) स्थित “न्यू छप्पन भोग” (मिष्टान प्रतिष्ठान) में स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त मिठाइयों व नमकीन की विशाल रेंज उपलब्ध है।
प्रतिष्ठान के संचालक रवि यादव ने बताया कि शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी सहित अन्य आयोजनों पर ग्राहक यहां से उचित दर पर अपने मनपसंद मिठाइयां एवं नमकीन आदि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी खुद की डेयरी है। जहां से शुद्ध दूध की मिठाइयां तैयार की जाती है। यहां देश के विभिन्न राज्यों में प्रचलित और लोकप्रिय मिठाइयां भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में मिठाइयां, नमकीन, केक, टाॅफी, चाकलेट आदि की विशाल रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
श्री यादव ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका लक्ष्य है। मिठाइयों व अन्य सामग्री की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं।
*ग्राहकों को खूब भा रहा समोसा, आलुचाॅप, वेजिटेबल कटलेट व जलेबी का स्वाद
रवि ने बताया कि न्यू छप्पन भोग में काफी संख्या में ग्राहक समोसा,आलू चाॅप, वेजिटेबल कटलेट और जलेबी की मांग करते हैं। समोसा सहित अन्य व्यंजन व चटनी का लजीज स्वाद ग्राहकों को खुद-ब-खुद न्यू छप्पन भोग की ओर आकर्षित करता है।