मोदी, योगी, जिंदाबाद कहना भारी पड़ा, लोगों ने रांची के भाजपा युवा नेता आशीष कुमार पर किया जानलेवा हमला
रांची: रांची ओरमांझी के भाजपा युवा नेता आशीष कुमार साहू पर उसवक्त जानलेवा हमला हुआ जब उन्होंने पीएम मोदी, योगी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद कहे। दर असल अभी चार राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में मिली अप्रत्याशित विजय से भाजपा कार्यकर्ताओं को अपार खुशी मिली। इसी खुशी को साझा करने झारखंड रांची के नेता यूपी पहुंचे। उन्होने बताया कि माता विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर हमलोग आगे बढ़े। इसी क्रम में फतेहपुर बाईपास (आबू नगर, नई बस्ती) के समीप हमलोग चाय पीने के लिए रुके। दुकानदार (मुन्ना/ मोहन लाल यादव) से बातचीत करते हुए हमने मोदी-योगी द्वारा दी की जारही जन लाभार्थी योजनाओं का व्याख्यान किया। उपरोक्त व्यक्ति जो की किसी दूसरी पार्टी से प्रभावित था, हमसे बातचीत के बाद भाजपा को समर्थन देने के लिए समर्पित हो गया। हमारे लिए ये एक उपलब्धि से कम नहीं था। हमने इसी उत्साह में उपरोक्त व्यक्ति के साथ श्री राम, भाजपा, मोदी, योगी जिंदाबाद के नारे लगाए और वहा से निकलने को तैयार ही हुए। इसी दौरान वहा एक वीरेंद्र यादव समेत 5-6 लोग आ गए और बीजेपी, पीएम मोदी जी और योगी जी को बहुत सारे अपशब्द कहने लगे। हमने जब उनको समझाने का प्रयत्म किया तो वो लोग और ज्यादा उग्र हो गए और हम पर ईंट पत्थर से हमला करने लगे। हम अपनी गाड़ी में बैठ कर आगे बढ़ गए। इसकी घटना की पूरी जानकारी यूपी पुलिस को दी। कहा कि मान्यवर, इस घटना से मैं और मेरे साथी हतप्रभ है की क्या हम जैसे छोटे कार्यकर्ता जो दिन रात पार्टी को आगे ले जाने के लिए तत्पर हैं, उनको भी योगी जी की सरकार में इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा? आपसे नम्र निवेदन है की इस घटना का शीघ्रतिशीघ्र संज्ञान लें और उचित कार्यवाही का निर्देश दें। इस घटना की पूरी जानकारी रांची एयरपोर्ट पर आशीष कुमार ने यहां के पत्रकारों को दी। कहा की हम भारत में मोदी योगी जिंदाबाद नही बोलेंगे तो कहा बोलेंगे।