Ranchi News

जन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ, नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : अरुण झा

Share the post

 

किफायती दर पर बहुउद्देशीय सेवाएं होंगी उपलब्ध : उपेन्द्र कुमार 
 रांची। हरमू बाजार में कैलिबर टू डिजिटल स्टोर द्वारा संचालित प्रज्ञा केंद्र (जन सुविधा केन्द्र) का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।
 प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अरुण कुमार झा (पूर्व पार्षद) ने किया। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि हरमू बाजार में जनसुविधा केन्द्र की कमी महसूस की जा रही थी। व्यवसायी उपेन्द्र कुमार ने नागरिकों की इस समस्या को देखते हुए यहां पर जनसुविधा केन्द्र खोला है। यह सराहनीय कदम है। 
मौके पर प्रज्ञा केंद्र के संचालक उपेन्द्र कुमार ने कहा कि यहां लोगों को किफायती दर पर विभिन्न आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होगी। मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस सेवाएं, रेलवे टिकट, हवाई टिकट, पासपोर्ट, ट्रेड लाइसेंस, आयुष्मान योजना, हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग, फोटोकॉपी, लेमिनेशन, आधार भुगतान, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य आवश्यक सेवाएं किकायती दर पर उपलब्ध होगी।
 इस अवसर पर संजय शर्मा, गोपाल सोनी, जीवन विश्वकर्मा, संजय सिन्हा, राधेश्याम चौबे, आरके सिंह, जनार्दन चक्रवर्ती, संजय कुमार, संदीप, गुड्डू सहित अन्य  गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Response