Ranchi Jharkhand

नौशाद आलम बने कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव

Share the post

रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसद और संगठन प्रभारी श्री वेणुगोपाल जी के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए श्री नौशाद आलम को राष्ट्रीय सचिव सह कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया कांग्रेस पार्टी के संगठन मंत्री और सांसद श्री कैसी वेणुगोपाल जी की ओर से आधिकारिक तौर पर सूची जारी की गई है राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के उड़ीसा सह प्रभारी के तौर पर भी श्री नौशाद आलम कार्यरत हैं श्री नौशाद आलम को लगातार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग से बड़ी जिम्मेदारी सौंप जाती रही है दिल्ली एमसीडी चुनाव में चांदनी चौक का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था साथी साथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव एवं यूपी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस अल्पसंख्यक द्वारा चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाते रहे हैं साथी साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में भी इन्हें कोई चुनाव प्रभार देकर चुनाव प्रभारी बनकर किसी भी किसी भी राज्य के विधानसभा में चुनाव में भेजा जा सकता है श्री नौशाद आलम ने झारखंड के एक छोटे से शहर से पलामू जिला डाल्टनगंज के स्थाई निवासी श्री नौशाद आलम ने झारखंड एनएसयूआई यूथ कांग्रेस से कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता के रूप में सफर करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में एक अहम पद पर ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Response