All India NewsBloghealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जावेद हबीब सैलून ने तुपुदाना चौक में खोला अपना नया लग्जरी सैलून

Share the post

रांची : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयर एंड ब्यूटी सैलून जावेद हबीब ने रांची के तुपुदाना चौक स्थित अपने नए प्रीमियम सैलून की शुरुआत की। इस लग्जरी सैलून में ग्राहकों को बाल, सौंदर्य, मेकअप, नाखून आदि जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब, मास्टर फ्रेंचाइजी बिहार एवं झारखंड अरविन्द कुमार, फ्रेंचाइजी ओनर रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उपस्थित हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने कहा कि हम सभी को अपने बालों और त्वचा को लेकर चिंताएं रहती हैं। इस मौसम में अपने बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है क्योंकि उनमें नमी आ जाती है। गर्म पानी में बाल धोना एक आम गलती है जो लोग करते हैं। गर्म पानी आपके सिर की त्वचा को शुष्क कर देता है जिससे खुजली और रूसी हो जाती है। बालों को ठंडे पानी से धोने से आपके बाल अधिक नुकसान से बचते हैं। बाल धोने से ठीक 10 मिनट पहले थोड़ा सा तेल लगाना सबसे अच्छा कंडीशनर है या फिर हफ्ते में एक बार हेयर स्पा के लिए जाएं। नियमित फेशियल उचित पोषण के साथ आपके चेहरे को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। वहीं फ्रेंचाइजी ओनर रोहित कुमार ने कहा कि इस सैलून में हमारे पास क्लीनअप, डीटीएएन और हर्बल फेशियल सर्विस पेशकशों सहित अन्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है। इस नए सैलून में आप सर्वोत्तम स्वच्छता, उपायों और अत्यधिक सुरक्षा की गारंटी के साथ इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यह सभी जावेद हबीब सैलून में से एक लक्जरी प्रारूप का सैलून है जहाँ आपको सौंदर्य की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ तरीके से प्रदान की जाएगी। मास्टर फ्रेंचाइजी बिहार एवं झारखंड अरविन्द कुमार ने बताया कि जावेद हबीब भारत में वेलनेस फैलाने वाले प्रमुख हेयर एंड ब्यूटी सैलून में से एक है। कंपनी के पूरे भारत में लगभग 1000 से अधिक सैलून हैं। कंपनी बिहार – झारखंड में पैशनेट पार्टनर्स को आमंत्रित कर रही है ताकि वो इस सैलून से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें। मौके पर जावेद हबीब सैलून के कर्मियों सहित शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Response