All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अल जामियतूल कादरिया इस्लामी मरकज़ हिंदपीढ़ी में 21 जनवरी को दस्तारबंदी

Share the post

इस को लेकर आज मदरसा में तकमिळे कुरआन का एहतेमाम शबे मेराज की रात को किया गया इस आयोजन में मदरसे के छात्रों ने हिफ़्ज़े कुरआन खूबसूरत अन्दाज़ में पढ़कर सुनाया आज के नूरानी मन्ज़र के मजलिस का संचालन जनाब हाफिज जावेद साहेब ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारी अयूब रिज़वी शहर काजी जनाब मसूद फरीदी,मौलाना आबिद,मुफ़्ती एजाज हसन मिस्बाही,मौलाना निज़ाम, मौलाना कलीम,शायरे इस्लाम मौलाना शेर मोहम्मद, शादाब मंज़र,मौलाना नूर मोहमद,कारी शौकत, मदरसा कमिटी के सदर हाजी अब्दुल कादिर रब्बानी सह सचिव अकीलुरर्हमान,आफताब आलम,मजीद गौसिया के मो असलम, मो नईम, परवेज़ बबलू,मौलाना शाकिब रज़ा,कारी अबुतालिब,मास्टर जुल्फेकार अली,,सहित बड़ी तादात में उलमाओं दानिशवरों ने शिरकत की सलातो सलाम दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन्न हुआ ।
मदरसा इस्लामी मरकज़ में 21 जनवरी 2026 को शाने हबीब कांफ्रेंस के आयोजन जिसमे 25 हाफिज,कारी ,अलीम के सिरों में सजाया जाएगा मुकमल करने वाले तालिबे इल्म की दस्तार बन्दी की जाएगी इस कार्यक्रम झारखण्ड बिहार ,यूपी से ओलमा इकराम तशरीफ़ ला रहे हैं
अकिलूरहमान
सह सचिव
अल जमयतुल कादरिया इस्लामी मरकज़

Leave a Response