जिला परिषद ने क्षेत्र की समस्या को लेकर बीडीओ से मिले


रांची: रांची जिला के जिला परिषद आदिल अज़ीम ने आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को चान्हो ब्लॉक में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) वरुण कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाना है। ताकि क्षेत्र के लोगों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आसानी हो।

जिला परिषद आदिल अज़ीम ने बीडीओ वरुण कुमार के साथ बैठक कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की। आदिल अज़ीम ने बीडीओ को बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नागरिकों को कई बार अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि लंबी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की कमी, और विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाना। जिस पर बीडीओ ने कहा कि हम आपकी बातों पर गौर करते हुए यकीन दिलाते है कि किसी को भी जन्म प्रमाण पत्र बनाने में अनआवश्यक भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। कोई एक प्रमाण पत्र जिसमें उसका डेट ऑफ बर्थ साफ लिखा हुआ हो, तो फिर मेरे तरफ से कोई दिक्कत नहीं होगी। बीडीओ ने कहा कि जिसका जन्म का कोई प्रमाण नहीं है वो अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका से प्रमाणित कराकर देंगे।

आदिल अज़ीम ने बीडीओ वरुण कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि बस हम यही चाहते है कि हमारे क्षेत्र के लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनाने में कोई समस्या न हो। आदिल अज़ीम के साथ मंजर अकील, इम्तियाज आलम, मो अबरार, हाजी अब्दाल, मो हाशिम समेत सोंस, बालसोकरा, पतरातु आदि क्षेत्र के महिला एवं पुरुष साथ थे।
