रांची के मुस्लिम बुद्धिजीवियों/सोशल एक्टिविस्टों/सक्रिय सामाजिक संगठनों द्वारा “राष्ट्रीय वक़्फ़ योद्धा” के अवार्ड से मशहूर शायर सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सम्मानित गया


बीते देर रात तक राजकीय अतिथिशाला मोराबादी रांची में राजधानी रांची के दर्जनों मुस्लिम बुद्दिजीवियों,सक्रिय सामाजिक संगठनों, सोशल एक्टिविस्टों एवं आध्यात्मिक गुरुओं के साथ देश के मशहूर प्रखर शायर सह राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के साथ आत्ममंथन बैठक एवं सम्मान कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में देश का शायद पहला उपाधि/लक़ब का अवार्ड रांची के मुस्लिम बुद्धिजीवियों/सक्रिय सामाजिक संगठनों/सोशल एक्टिविस्टों एवं आध्यात्मिक गुरुओं के द्वारा “राष्ट्रीय वक़्फ़ योद्धा” के नाम से सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को दिया गया।
कार्यक्रम में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जेनरल मोख्तार खान एवं झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के राज्याध्यक्ष मंज़ूर अंसारी ने किया जिसका संचालन सामाजिक कार्यकर्ता एवं लहू बोलेगा रक्तदान संगठन रांची के नदीम खान सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा पर कार्यरत फ़्रेंड्स ऑफ़ विकर्स सोसाईटी के तनवीर अहमद ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ मुजीबी एवं अंजुमन इस्लामिया रांची के लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता अज़हर खान ने किया।

बैठक में पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जेनरल सीबीआई अधिवक्ता मोख्तार खान,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज यूनियन झारखंड के इंजीनियर शाहनवाज खान, मौलाना आज़ाद कॉलेज के सचिव एलिग इम्तियाज़ अली,मौलाना आज़ाद कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर परवेज़ अख़्तर,प्रोफेसर अनवर अली,पूर्व उपाधीक्षक सदर अस्पताल रांची के डॉ सयैद इक़बाल हुसैन,पूर्व विकास अधिकारी एलआईसी फारूक हसन,जमीतुल उल्लेमा-ए-हिंद झारखंड के महासचिव एवं शहर ईदेन डॉ असग़र मिसबाही,झारखंड के प्रखर वक्ता नेता एवं झारखंड तंज़ीम के महासचिव ख़ालिद ख़लील,झारखंड राज्य वक़्फ़ बोर्ड के मो फ़ैज़ी,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं जेएनयू ओल्ड बॉयज यूनियन झारखंड नेता डॉ एम.तौसीफ़, अंजुमन इस्लामिया रांची लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता अज़हर खान,

लहू बोलेगा के नदीम खान,फ़्रेंड्स ऑफ़ विकर्स सोसाईटी के तनवीर अहमद,पुंदाग के अध्यक्ष मो ज़ाकिर अंसारी,मरहबा वेलफेयर सोसाईटी के नेहाल अहमद,शिक्षक औरंगजेब खान,हज़रत रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट डोरंडा रांची के साज़िद उमर, मिल्लत पंचायत आज़ाद बस्ती के अध्यक्ष मो जावेद,इदरीसिया सूफ़ी पंचायत रांची के अध्यक्ष मुन्नवर अली भुट्टो,आसान निक़ाह तहरीक के पत्रकार फ़िरोज ज़िलानी, बिल्डर मतीउर रहमान,बिजनेसमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता तारिक मुजीबी,मो बब्बर,सयैद ज़फर,दिव्यांगजनों पर कार्यरत मो फ़हीम,असफ़र खान,आरटीई एक्टिविस्ट अकरम राशिद,पौधरोपण अभियान के इंजीनियर शाहनवाज अब्बास सहित झारखंड कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे जिसमें
झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रभारी जिनल गाला मैड़म,झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर,झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के राज्याध्यक्ष मंज़ूर अंसारी,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वारिस क़ुरैशी,कांग्रेस नेता अख़्तर अली,ग़ुलाम रब्बानी(पप्पू),मो ज़ैदी आदि शामिल थे।
….नदीम खान द्वारा जारी…..

