All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी ने जरूरतमंद छात्रों के बीच स्वेटर का तोफा बाँट कर शिक्षा के प्रति जागरूकता पेश किया

Share the post

आज दिनांक 26 दिसम्बर फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी ने जरूरतमंद छात्रों के बीच स्वेटर का तोफा बाँट कर शिक्षा के प्रति जागरूकता पेश किया।

फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची पिछले 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही। फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी ने एक बार फिर जरूरतमंद छात्रों के बीच मदद का हाथ बढ़ाया है। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को सशक्त बनाने के लिए सोसाइटी हर साल सर्दियों के मौसम में जरूरतमंद स्कूलों के छात्रों को स्वेटर तोफा के तौर पर वितरित करती है।

इस वर्ष भी, सोसाइटी ने केयूजी पब्लिक स्कूल, हिन्दीपीढ़ी के 18 छात्रों, ज़िकरा अरबी स्कूल, हिंफपीढ़ी के 6 छात्रों को, रायइन उर्दू गर्ल्स मिडिल स्कूल लेक रोड के 40 छात्राओं, रायइन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, लेक रोड के 30 छात्राओं को, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, हिन्दीपीढ़ी छोटा तालाब के 28 छात्रों को, रेड क्रिसेंट पब्लिक, इस्लामनगर के 20 छात्रों को, कुरैशी अकाडमी, आज़ाद बस्ती के 10 छात्रों को, ताज एस्कड, कांटाटोली के 20 छात्रों को, एच. एम. के. पब्लिक स्कूल, मोज़ाहिद नगर हिन्दीपीढ़ी के 08 छात्रों को,

वाकास अकडमी, कांटाटोली के 12 छत्रों को, ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल, हिन्दीपीढ़ी के 16 छात्रों को, इराकिया पब्लिक स्कूल, कर्बला चौक के 21 छात्रों को, मिल्लत अकडमी मल्हाटोली रोड हिन्दीपीढ़ी के 18 छत्रों को इस कार्यक्रम के तहत स्वेटर का तोफा दिया गया । इसके इलावा जामिया पब्लिक स्कूल, लाह फैक्ट्री रोड हिन्दीपीढ़ी के 32 छत्रों को बांटा जाना है। इस पहल का उद्देश्य है कि ठंड के मौसम में बच्चे नियमित रूप से स्कूल आ सकें और उनकी शिक्षा में कोई रुकावट न हो।

इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहने पाए। शर्दियों के मौसम में बच्चे स्कूल यूनिफार्म के तौर सवेटर नहीं रहने के कारण स्कूल से गैरहाजिर रहते है। जिससे ड्रॉप आउट का खतरा बना रहता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए #फ्रेंड्सऑफविकर्स_सोसाइटी, रांची के स्कूल और मदरसा जाने वाले ज़रूरतमंद बच्चों को स्वेटर तोफा के तौर पर देती है।

कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का यह कार्य न केवल जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायक है, बल्कि यह समाज के अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणादायक है।
फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी की यह पहल शिक्षा और सेवा के प्रति उनके कमिटमेंट को दर्शाती है।

सोसाइटी के अध्यक्षतनवीर अहमद ने कहा:
“हम मानते हैं कि शिक्षा ही समाज को मजबूत बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा सिर्फ इसलिए शिक्षा से वंचित न रहे क्योंकि उसके पास उचित संसाधन नहीं हैं। यह अभियान उसी सोच का एक हिस्सा है।”
फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी आने वाले समय में भी शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाती रहेगी।
आज के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद , महा सचिव कमर सिद्दीकी, सचिव सुहैल अख्तर, कार्यकारणी सदस्य इम्तियाज़ अहमद, मो. गुलज़ार स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के अभिभावक आदि मौजूद थे।

Leave a Response