All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

समाज सेवी स्वर्गीय समी आज़ाद की याद में आज एक शोक सभा का आयोजन

Share the post

मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त समाज सेवी स्वर्गीय समी आज़ाद की याद में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने कहा कि समी आज़ाद समय के पाबंद,वादे के पक्के इंसान थे जरूरतमन्दो की सेवा में हर वक्त तैयार रहना उनकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गया था।अध्यक्ष अकिल उर रहमान ने उन्हें याद करते हुए बताया कि स्वभाव के सीधे सभी से मुस्कराते हुए मिलना कम बोलना उनकी खासियत थी उन्हें खेलों से बड़ा लगाव था खासकर फुटबॉल खेल से वो कोलकाता की मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब से भी जुड़े हुए थे।वही नेहाल अहमद ने कहा कि स्वर्गीय समी आज़ाद मॉर्निंग ग्रुप के एक मज़बूत स्तंभ थे उनका ऐसे दुनियां से रुखसत होना जहां समाज के लिए बड़ा नुकसान है वहीं मॉर्निंग ग्रुप का भी नुकसान है जिसकी पूर्ति सदियों तक कर पाना मुमकिन नहीं है।इस मौके पर निज़ाम अली,एजाज़ आलम,मुस्तकीम आलम,अब्दुल मन्नान,नफीस अख्तर,मो इक़बाल,सरफराज अहमद,हसन सैफी प्रिंस,मो परवेज़ खान,सरफुल खान,मो कलाम, शमीम मुजीबी,यूनुस खान, निशात अनवर के अलावा मॉर्निंग ग्रुप के सभी मेंबर मौजूद थे।इस मौके पर मरहूम के लिए दुआएं की गई

Leave a Response