All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

रांची- रांची पुलिस के द्वारा घोर नक्सल क्षेत्र में की जा रही अफीम की खेती को विनिष्ट किया

Share the post

        आज दिनांक 15.12.2024 को श्री सुमित कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशानुसार तमाड़ एवं दशामफल थाना क्षेत्र में SSB और SAP-2 कम्पनी सशस्त्र बल के साथ दशमफाॅल थाना अंतर्गत ग्राम हुसीरहातु के जंगलों में करीब 01 एकड़ 70 डिसमील  में लगे अवैध पोस्ता (अफीम) के फ़सल को विनिष्ट किया तथा इस संबंध में थाना दैनिक प्रविष्टी में अंकित किया गया तथा तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरुडीह के जंगल में अफीम के बीज लगे लगभग 02 एकड़ खेत को विनष्ट किया गया।

Leave a Response