All India NewsChatra NewsJharkhand News

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा रॉयल्स क्रिकेट क्लब चतरा के संयुक्त तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट लीग का उद्घाटन

Share the post

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा रॉयल्स क्रिकेट क्लब चतरा के संयुक्त तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट लीग का उद्घाटन चतरा के चंद्रमणि ग्राउंड लेम में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री ब्रिज किशोर तिवारी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जदयू के ज़िला अध्यक्ष रामाशीष कुमार तथा लेम पंचायत के मुखिया राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


इस उद्घाटन समारोह में पासवा की ओर से झारखंड के संयुक्त सचिव मो मुमताज़ आलम, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला महासचिव शाहनवाज खान, जिला सचिव अल्ताफ हुसैन, रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से क्लब के संरक्षक नौशाद आलम,अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, सचिव राज सिंह, नंदकिशोर कुमार मो रहमतुल्लाह, अजय कुमार, मो शमीम,सचिंद्र पासवान, मो जसीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


उद्घाटन मैच डी ए वी चतरा तथा किड्स किंग्डम चतरा के बीच खेला गया जिसमें डी ए वी चतरा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
किड्स किंगडम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए जिसमें मोहम्मद अमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के और और आठ चौकों की मदद से 45 बॉल में 68 रनों का योगदान दिया जबकि मोहम्मद दिलशाद ने 28 तथा कामरान अकमल ने 25 रन बनाए। डीएवी की ओर से निशांत कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए जबकि तनिष्क कुमार को तीन और पीयूष राज को एक विकेट मिला।


183 रन का पीछा करने उतरी डीएवी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 7 विकेट मात्र 49 रनों पर गिर गई उसके बाद रितिक राज तथा निशांत कुमार ने पारी को संभाला और मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की लेकिन रितिक राज का विकेट गिरते ही डीएवी की टीम 20.3 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। किड्स किंगडम की ओर से मोहम्मद शादाब ने 5 ओवर में 15 रन देते हुए सर्वाधिक पांच विकेट लिए तथा सत्यम राज को दो विकेट, अल्तमस और मोहम्मद अमन को एक-एक विकेट मिला इस प्रकार किड्स किंगडम ने डी ए वी चतरा को 37 रनों से पराजित कर दिया


किड्स किंगडम की ओर से बेहतरीन बोलिंग करने वाले मोहम्मद शादाब को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका मोहम्मद आकीद खान ने निभाया तथा कमेंट्री मो फजल रहमान ने किया।

Leave a Response