द कार कल्चर डॉट को शोरूम का उदघाटन
कार की सभी एसेसरीज होलसेल दाम पर उपलब्ध
रांची : द कार कल्चर डॉट को शोरूम का विधिवत उद्घाटन कोनका रोड, इराकिया स्कूल रांची के पास मुख्य अतिथि नफीस अख्तर मौलाना असगर मिस्बाही, मुफ्ती तल्हा नदवी, हाजी हलीम, हाजी मोख्तार अहमद ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया.
मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि नफीस अख्तर ने कहा की राजधानी रांची में कारों की संख्या लगातार बढ़ रही है लोग अपने कारो मैं कई बदलाव और मोडिफाइड करना चाहते हैं उनके लिए यह एक आसान जगह होगा.
इस मौके पर बोलते हुए शोरूम के संचालक सुफियान अख्तर और जैद अहमद ने कहा हमारे यहां छोटी बड़ी गाड़ी अल्टो से लेकर फॉर्च्यूनर तक का एसेसरीज होलसेल और रिटेल दोनों ही उपलब्ध है.पी पी एफ़, गेरॉमिक, व्रपिंग समेत कारों की सारी एसेसरीज गुणवत्ता के साथ और कम कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कार एसेसरीज की सारी ब्रांड उपलब्ध है कोई भी ग्राहक अपनी मूल गाड़ी को लाकर टॉप मॉडल में मॉडिफाई करा सकता है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के मौक़े पर ग्राहकों को सभी खरीदारी पर 20% की छूट दी जा रही है. इस मौक़े पर मास्टर शाहिद,सफीक समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे