विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस नेवरी विकास में फ्रेसर डे मनाया गया
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
ओरमांझी(मोहसीनआलम):विकास सेवा निकेतन नेवरी विकास द्वारा संचालित संस्था विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस नेवरी विकास में पारामेडिकल,नर्सिंग एवं फार्मेसी के सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा जूनियर छात्र-छात्राओं को गुलदस्ता देकर और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फ्रेसर डे समारोह का शुभारंभ किया गया।वहीँ जूनियर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सीनियर छात्रों ने कॉलेज में बिताये अपने अनुभव साझा किये और बताया कि विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस दुसरे शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा बेहतर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कराती है, संस्था में सभी तरह की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलती है।
सभी शिक्षक एवं छात्रों के आपस में अच्छा ब्यवहार रहता है जिसके चलते छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहता है संस्था से पढ़कर निकलने वाले छात्रों का प्लेसमेंट अच्छे अस्पतालों में होता है इस मौके पर विकास विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस,नेवरी विकास के निदेशक राधा चरण सिंह ने सभी छात्रों के बेहतर भविष्य के कामना करते हुए कहा कि आप लोग जहाँ भी रहें।पुरे इमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाहन करें और संस्था तथा अपने माता पिता का नाम रौशन करें. वहीँ समारोह के मुख्य अतिथि राम लखन मेहता ने छात्रों की उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए कहा की संस्था में शिक्षण एवं प्रशिक्षण बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा है यहाँ के छात्र-छात्राएं बहुत ही अनुशासन के साथ अपने कार्य का निर्वहन करते हैं I
छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था में अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें और जहाँ भी जाएँ अच्छे से अपने कार्य का निर्वहन करें एवं अपने अन्दर सेवा भावना का विकास करें,वहीँ विकास सेवा निकेतन के वरिष्ठ सदस्य सतेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए कहा कि संस्थान छात्रों का अच्छे से शिक्षण प्रशिक्षण कराकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कम कर रही,सभी छात्र अवसर का लाभ उठायें और माता पिता एवं संस्थान का नाम रौशन करें।इस अवसर पर विकास इंस्टीच्यूट के प्राचार्य डा० ए०पी० सिंह,निदेशक, राधा चरण सिंह,डा.शिव प्रसाद सिंह,एस० के० तिवारी, राम लखन मेहता, सतेन्द्र सिंह,अनील सिंह,मो० इरशाद,मोनिका कुमारी, अनुराधा कुमारी,अनूपा खलखो,श्रेया झा, नीता कुमारी,अलिया कुमारी एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।