ममता देवी को साजिश कर जेल भेजा गया जनता इसका जवाब देगी: शहजादा अनवर
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 25 किलोमीटर लंबी रामगढ़ में बाइक रैली निकल गई
रांची : कांग्रेस और महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने बाइक रैली के दौरान रामगढ़ जनता से मिलकर वोट देने की अपील की. रैली के दौरान उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिला। जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। ममता देवी ने इस बाइक रैली को रामगढ़ में एक सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ते कदम के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में बदलाव की एक मजबूत लहर उठ रही है। हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को एक नई दिशा में ले जाना चाहते हैं।
20 तारीख़ को होने वाले चुनाव में आप सभी से अपील है कि दो नंबर हाथ छाप पर बटन दबाकर हमारे इस आंदोलन को मजबूती दें। इस मौके पर बोलते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा ममता देवी को रामगढ़ की जनता ने 5 साल के लिए चुना था लेकिन एक षड्यंत्र कर उन्हें जेल भेजा गया, ममता देवी को मां की ममता से भी दूर किया गया जनता इस षड्यंत्र का बदला इस विधानसभा चुनाव में वोट देकर देगी. उन्होंने क्षेत्र को परिवारवाद से मुक्त करके इसे एक सशक्त और समृद्ध क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया। कहा कि इस बदलाव के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की और विश्वास जताया कि कांग्रेस महागठबंधन की जीत से रामगढ़ का भविष्य उज्जवल होगा।