मिल्लत एकेडमी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन न सिर्फ मिल्लत एकेडमी के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के मिल्लत के लिए काम करेगी
एजाज ए उस्ताद समारोह कार्यक्रम शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए किया गया सम्मानित
रांची : राजधानी रांची का मशहूर स्कूल मिल्लत एकेडमी पूर्ववती छात्र वेलफेयर एसोसिएशन पुराने छात्रों और स्कूल के वरिष्ठ पूर्व शिक्षक का एजाज- ए -उस्ताद कार्यक्रम आयोजित किया गया.एजाज ए उस्ताद के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववती वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जुबेर खान और सह संयोजक जावेद अख्तर राजा ने बताया कि शिक्षक समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनका सम्मान एक गौरवपूर्ण परंपरा है।
इस परंपरा का निर्वहन करते हुए, एसोसिएशन ने मिल्लत एकेडमी विद्यालय परिसर में पूर्व शिक्षकों का सम्मान भेंट और शाल पहनाकर किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षक समीम खान अंजुम,महफूज,शाहबाज, निगार सुलताना, फैज,शाबान,मुजाहिदा हक, यासीन, सलमा,अनीस, रुकैया, इशरत, नसीम मिस, हसीना, सुल्ताना, नईम, शबनम को सम्मानित किया गया. मो नफ़ीस, मो सुफ़ियान,मो फ़ैज़ी,मो आरिफ़,मो मोहसिन आदि समेत सैकड़ों सीनियर छात्र शामिल थे
कार्यक्रम में सामाजिक अतिथि के रूप इमरान अंसारी,एस. अली,मो बब्बर,मेराज गद्दी,इम्तियाज सोनू,फ़रीद खान,अय्यूब राजा खान,अकरम राशिद आदि शामिल थे
इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तबरेज अजीज, जावेद अख्तर, नदीम खान, नदीम अहमद, तन्नू प्रिंस,सैफुल हक, ओसामा सादिक हसन समेत कई लोग मौजूद थे