BlogJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक संपन्न

Share the post

झारखण्ड चैम्बर की महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में संपन्न हुई | बैठक में वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने के लिए महिलाओं, युवाओं एवं स्टार्टअप बिजनेस से सम्बंधित उद्यमियों को बुलाकर चैम्बर के मार्गदर्शन से उनके व्यापार को बढाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी | ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय व्यापारियों को हो रही कठिनाई पर चिंता व्यक्त करते हुए चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ऑफलाइन व्यापार को प्रोत्साहित किया जाना बेहद आवश्यक है। यह भी कहा कि यदि हम वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ देश में बने उत्पादों का उपयोग करें तो न सिर्फ भारत एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि दिवाली एवं अन्य त्योहारों में होनेवाले व्यवसाय को ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन के मंच पर प्रमोट करना चाहिए ताकि छोटे उद्यमियों को एक बाजार उपलब्ध हो और और उनका व्यापार बढ़ सके | इसी संदर्भ में टेफी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत रंजन एवं सदस्य अर्चना श्रीवास्तव ने चैम्बर अध्यक्ष को 27 अक्टूबर को होने वाले व्यापारिक मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया | साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी समिति को भी इस मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया | बैठक में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य सह उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण, सदस्य रंजीत रंजन, विकास आनंद, समीर सिन्हा, पूजा सिंह, कृति वर्मा, निखिल कुमार, अंजलि कुमारी, शालिनी अखौरी, अर्चना श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

Leave a Response