Haidrabad NewsJharkhand News

झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की आज हजारीबाग परिषद सदन में परामर्श बैठक हुई

Share the post

06/10/24, हजारीबाग: झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की आज हजारीबाग परिषद सदन में परामर्श बैठक हुई जिस में चुनाव घोषणा पत्र के अध्यक्ष बंधु तिर्की सदस्य सह प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य डॉक्टर एम तौसीफ मुख्य रूप से शामिल हुए lजिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बैठक की अध्यक्षता किया l आज की बैठक में परामर्श देने के लिए हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, राकेश ठाकुर, सुबोध अग्रवाल बार एसोसिएशन के सतीश सिंह, आई एम ए के डॉक्टर संजय कुमार, फुटपाथ दुकानदार के राजेश गुप्ता, नगर निगम के क्षेत्र से मनोज नारायण भगत इको जॉन से मुखिया कुमारी बलखा, शिक्षा वित्त प्रकाश कुमार, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी सहित समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग उपस्थित हुए l


आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी पलामू से आज उतरी छोटानागपुर के हजारीबाग पहुंची है जहां कई महत्वपूर्ण परामर्श आया है l छात्रों के कॉपी और किताब को GST से मुक्त कराना व्यापारी को सुरक्षा आदिवासियों का जमीन का म्यूटेशन और रसीद इको सेंसेटिव जोन में से 218 गांव को मुक्त करना ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण एयरपोर्ट को सर्विस प्लेन से जोड़ना प्रतियोगिता

परीक्षाओं को समय पर लेना और लोगों को रोजगार देना आदि प्रमुख है बंधु तिर्की ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को हम विचारों उपरांत कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करेंगे हम ऐसा कोई वादा नहीं करेंगे जिसको पूरा नहीं किया जा सके l हम अपने वादों पर सरकार बनने के बाद 6 महीने में सोशल ऑडिट भी करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्ना सिंह, डॉ.आर सी मेहता, युथ के ओम प्रकाश, कोमल कुमारी सहित जिला कांग्रेस के कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Leave a Response