रक्तदान-महादान शिविर में 8 यूनिट ब्लड नागरमल मोदी सेवा सदन रांची को समर्पित
“जिम्मेदार बनें,रक्तदान करें,जीवन बचाने में सहायता करें” के अभियान के बीते शाम (रविवार) पहली बार अमन ग्रीन सिटी (कॉलनी),पुंदाग, अरगोड़ा रांची में अल-फ़लाह सोसाईटी के नेतृत्व में रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था के सहयोग से पहली बार नागरमल मोदी सेवा सदन रांची को रक्तदान शिविर समर्पित किया गया.
रक्तदान करने वाले में आयोजक तौसीफ़ खान(19वीं बार रक्तदान),लहू बोलेगा के नदीम खान(33 वीं बार),नौशाद अलाम लाइब्रेरियन(11वीं बार),इंजीनियर शाहनवाज अब्बास(11 वीं बार),सैफ़ हैदरी,सादिक मल्लिक,मो असलम,मो बेलाल ने किया.
सभी रक्तदाताओं को मेमेंटो और डोनर टोपी देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में तौसीफ़ खान,डॉ नीरज कुमार,हाज़ी ज़ाकिर अंसारी,मो मुजीब,मो शफ़ीक़ अंसारी,मो गुलज़ार अंसारी,मो अली,संजीव कुमार और नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक,रांची के मोहसिन खान और उनकी टीम शामिल थी