गार्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
रांची: गार्डन फ्लावर गार्डन पब्लिक स्कूल बिलाल मस्जिद गली ,आजाद बस्ती, रांची के प्रांगण में समस्त विद्यार्थियों शिक्षक गण ,कर्मचारियों की मौजूदगी में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण विद्यालय के निर्देशक नोमान आलम ने किया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा शानदार परेड ,समकालीन मार्च पास्ट के देशभक्ति की भावना को बढ़ाया गया। बच्चों ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व की प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत जहां पर धरती के साथ हुई । इसके बाद नर्सरी, प्रथम दुसरा व तृतीय के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी और दर्शकों अपनी ओर आकर्षित किया. बच्चों ने इंडिया वाले डांस का पर शानदार प्रदर्शन किया ।
हमारा संविधान पर बच्चों ने भाषण दी।स्कूल के निर्देशक नोमान आलम ने कहा कि आजादी मेहनत का परिणाम है ।आज देश लगातार बहु आयामी विकास कर रहा है ।आज ही के दिन हमारा देश स्वतंत्रता की बेड़ियों से आजाद होकर एक नई राष्ट्र शक्ति के रूप में उभरा ।हमारे तिरंगे का संदेश भी शौर्य ,सच्चाई और समृद्धि के साथ-साथ प्रगतिशीलता है। भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थियों ने मोहल्ला में प्रभात फेरी भी निकाली ।प्रिंसिपल फरहाना खातून ने कहा कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं जो देश के विकास में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल फरहाना खातून ,निर्देशक नोमान आलम, जाहिद ,शकील ,शिरीन महताब,तरन्नुम परवीन ,तबस्सुम बेगम ,अलीशा, सुमलिया ,प्रिया, शाहीन परवीन, सादिक तहसीन समेत कई लोग मौजूद थे।