ओरमांझी चुटुपालु टीओपी के पास सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय युवक की मौत
तेज रफ्तार का कहर / आए दिन तेजी से हो रही है सड़क दुर्घटनायें
ओरमांझी -ओरमांझी थाना क्षेत्र के रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर चुटुपालु टीओपी के पास बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे हुए
सड़क दुर्घटना में चुटुपालु निवासी अख्तर अंसारी का 40 वर्षीय पुत्र अल्ताफ हुसैन का मौत हो गई,घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ से रांची की ओर तेजगती से आ रहे टाटा मैक्सआन कार गाड़ी (यूपी 65ईएस 5232)ने चुटुपालु बाजार की तरह पैदल जा रहें अल्ताफ हुसैन को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया,जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, घटना की खबर पाते हैं परिजन व आसपास के स्थानीय लोग काफी संख्या में मौके पर जुट गए।
वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक चुटुपालु बाजार से थोड़ी दूर पर एक गरेज़ में काम करता था साथ ही वह ऑटो गाड़ी भी चलता था,मालूम हो की युवक को कुचलकर भाग रहे गाड़ी का तस्वीर पिस्का टोल प्लाजा में लगे सीसी कैमरा में कैद हो गया है,अभी तक घटना को अंजाम देने वाला गाड़ी और उसका चालक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है, पुलिस अपने स्तर से गाड़ी को पकड़ने का प्रयास कर रही है,वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को घर लाया गया,जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।