एएचआइवीएफ एंड इनफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर का 23 वां स्थापना दिवस 16 जनवरी को
बेबी शो,रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सहित अन्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि
वरीय संवाददाता
रांची। राजधानी के मोरहाबादी क्षेत्र अंतर्गत टैगोर हिल रोड स्थित एएचआईवीएफ एंड इनफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर का 23 वां स्थापना दिवस समारोह 16 जनवरी को आईएमए हॉल, (करमटोली चौक के निकट)रांची में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में सेंटर की डायरेक्टर डॉ.जे भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को बताया कि स्थापना दिवस समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।
इस अवसर पर लगभग एक हजार से अधिक जोड़े (माता-पिता) एवं बेबी भी शामिल होंगे।
समारोह में निशुल्क काउंसलिंग, रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्त जांच व सोनोग्राफी पर 50 प्रतिशत की छूट सहित अन्य आकर्षक छूट भी दिए जाएंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर बांझपन की समस्या से पीड़ित दंपत्ति के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।