पत्रकार रत्न सम्मान अवॉर्ड 2025 से युवा पत्रकार आदिल रशीद सम्मानित


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों को किया स्मृति चिन्ह भेंट
रांची। शहर के उभरते युवा पत्रकार आदिल रशीद को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। बुधवार 3 दिसंबर 2025 को कर्बला चौक स्थित होटल शाह रेसीडेंसी (कलाल टोली) में आयोजित एक सादे समारोह में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा और राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा ने संयुक्त रूप से उन्हें सम्मानित किया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कम समय में अपना एक अलग पहचान रखने वाले सरल स्वभाव और सामाजिक कार्यों में भी आगे रहने वाले युवा पत्रकार मो आदिल रशीद को सम्मानित किया गया। दयानंद सिन्हा ने कहा कि आदिल रशीद 2011 से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा है। इनके नेक नीयती और उच्च सोच के कारण इन्हें हर लोग पसंद करते हैं। यही कारण है कि यह दर्जनों संस्था से जुड़ा है और अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस अवसर पर पत्रकार मो.आदिल रशीद के अलावा जमीयत उलेमा झारखंड के महासचिव हाजी शाह उमैर, पत्रकार गुलाम शाहिद, पत्रकार हाफिज दानिश अयाज शिबली, पत्रकार मो. इमरान, पत्रकार मुकर्रम हयात, पत्रकार रशीद इमरान, पत्रकार संजीत कुमार दीपक को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।








