Blog

प्रोजेक्ट +2 उच्च विद्यालय सदमा में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

Share the post

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,

राँची:- प्रोजेक्ट +2 उच्च विद्यालय, सदमा स्कूल में शुक्रवार को बाबूलाल महली की अध्यक्षता में आदिवासी सरना 22 पड़हा समिति, सदमा ओरमांझी कांके क्षेत्र द्वारा विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी महिलाएं, पुरुष, बच्चे और समिति के पदाधिकारियों ने पारंपरिक वेशभूषा में नारे लगाते हुए भगवान बिरसा मुंडा सदमा चौक की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।स्वागत गान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बाबूलाल महली ने विश्व आदिवासी दिवस की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन आदिवासी समाज के लिए अत्यंत खुशी का दिन है और सभी को इस दिन अपने कार्यों को छोड़कर उत्सव मनाना चाहिए।

कार्यक्रम में आदिवासी सरना 22 पड़हा समिति के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई:

  • संरक्षक: एतवा उरांव (पूर्व मुखिया, उलातु पंचायत) और सुरेंद्र उरांव (प्रधानाध्यापक, एंजल गार्डन, सदमा स्कूल)
  • सहसचिव: सुकरा उरांव
  • सदस्य: शुसमा उरांव, बिरशी मुंडा, सुनीता मुंडा, पम्मी मुंडा, लालो तिर्की, मुन्नू करमाली, सोनी लोहर, अंजली मुंडा, विनीता पाहन, दिलीप पाहन, संगीता पाहन
  • कैमरा मैन: सुनील करमाली, सनू मुंडा

नए पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया और समिति की सदस्यता को और सुदृढ़ बनाने की बात की गई।कार्यक्रम में उपस्थित एतवा मुंडा, रमेशचंद्र उरांव (संरक्षक), रमेश उरांव (सचिव), ललिता पाहन (उपाध्यक्ष), धनेश्वर मुंडा (कोषाध्यक्ष), खुदन मुंडा, सीमा तिर्की (मुखिया), रवि मुंडा, दिनेश उरांव, भगत उरांव, बिरसा मुंडा, अंजन मुंडा, दिनेश उरांव आदि अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

Leave a Response