इरबा टेक्सटाइल फैक्ट्री किशोर एक्सपोर्ट के कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर,वार्ता रहा विफल
ओरमांझी- झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से ओरमांझी के इरबा में खोला गया,टेक्सटाइल फैक्ट्री किशोर एक्सपोर्ट लगातार विवादों में रहा है,फिर एक बार किशोर एक्सपोर्ट विवादों में घिरा है,कर्मी अपने जायज मांगो को लेकर दो दिनों से हड़ताल पर है,जिस फैक्ट्री का काम बाधित है
कर्मियों एवं अधिकारियों के बीच बेतन भुगतान की वृद्धि को लेकर वार्ता के बाद फैक्ट्री के 300 से अधिक कर्मियों ने अपना काम छोड़कर मंगलवार की सुबह 5 बजे से हड़ताल पर बैठे हैं, बुधवार को भी सभी कर्मियों ने काम छोड़ फैक्ट्री के बाहर बेतन भुगतान वृद्धि व अन्य मांगो को लेकर अड़े हैं,अधिकारियों ने कर्मियों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन वार्ता विफल रही, कर्मियों का कहना था कि हम लोग महीना में जितना काम करते हैं पूरा पैसा नहीं मिलता,हमलोग पे स्लिप मांगते हैं तो नहीं
मिलता,वहीं क़र्मियों ने बताया कि बेवजह हम लोगों को कम से बैठा दिया जाता है,जिसके चलते हम लोगों का मासिक भुगतान बहुत कम मिलता है, जिसके चलते हम लोगों का जीवन यापन सही से नहीं हो रहा है,हम लोग काफी कठिनाइयों से गुजर रहे हैं,वहीं वार्ता करते हुए फैक्ट्री के मैनेजर महताब आलम ने कहा कि कर्मियों की जो भी समस्या है सभी समस्याओं को जल्द निपटारा किया जाएगा, कभी कबार जब कच्चा माल नहीं होता है तो क़र्मियों को काम पर नहीं बुलाया जाता हैं ,पे स्लिप नहीं देने की जो बात कहीं जा रही है, अगर यह समस्या तो हर से एचआर से बात कह कर सभी को पे स्लिप दिया जाएगा,
हमें कुछ मोहलत दें,वहीं कर्मियों ने कहा कि हमें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, जब तक भुगतान वृद्धि एवं पे स्लिप एवं अन्य जायज मांगों क़ो कंपनी द्वारा पूरा नहीं की जाती हैं, तब तक हमलोग काम पर नहीं लौटेंगे,वार्ता सफल नहीं होने पर सभी कर्मी अपने घर को निकल गए। क़र्मियों की समस्या सुनकर पूर्व उप प्रमुख मुन्तज़िर अहमद रजा फैक्ट्री पहुंचे थे,जहां कर्मियों की समस्या सुन अधिकारियों से बात कर कर्मियों की समस्या जल्द निपटने की बात कहीं।