All India NewsBlog

महिलाओं ने स्कूली बच्चों संग बांटी खुशियां, सेवा और सहयोग से होती है सुखद अनुभूति: निशा काबरा

Share the post

रांची। शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी धार्मिक-आध्यात्मिक प्रवृत्ति की समाजसेवी महिलाओं द्वारा हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एचआई-67 के निकट कल्याण एवं विकास समिति (सामुदायिक भवन) परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री व अल्पाहार का वितरण किया गया। विशेषता यह रही कि महिलाओं ने अपने घर में मिष्ठान व अन्य व्यंजन तैयार कर बच्चों के बीच बांटे।


समाजसेवी निशा काबरा ने कहा कि सेवा, त्याग, सहयोग और समर्पण की भावना से सुखद अनुभूति होती है।
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों व जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पित भाव से जुटे रहने से मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने गरीब,लाचार व जरूरतमंद लोगों की सेवा के प्रति सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों से पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने की अपील की।


इस अवसर पर रेणु काबरा, दीप्ति काबरा, प्रीती काबरा, मोनिका काबरा व निःशुल्क कोचिंग केंद्र के व्यवस्थापक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ललन कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response