All India NewsBloghealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

तुम क्यों पलट कर आए मदीने से हाजियों: कारी सोहेब

Share the post

सना हज एंड उमरा सर्विस से 35 जायरीन का जत्था रांची एयरपोर्ट पहुंचा

रांची : बुलबुल को फूल शम्मा को परवाना चाहिए, मुझको रसूल ए पाक का दीवाना चाहिए, तुम क्यों पलट कर आए मदीने से हाजियों, तुमको उसी दयार पर रह जाना चाहिए। उक्त नज़्म झारखंड के प्रख्यात कारी कुरआन हज़रत कारी सोहेब अहमद ने पढ़ी। मौका था सना हज एंड उमराह सर्विस से 35 जायरीन का एक जत्था वापस रांची एयरपोर्ट पहुंचने का। यह एक खुशी की खबर है कि वे अपनी पवित्र यात्रा पूरी करके सकुशल लौट आए हैं।

उमराह करके वापस लौटने पर जायरीन को परिजनों ने स्वागत किया। सभी जायरीन ने कहा कि हाफिज ग़ुलशाद और उनकी टीम ने जैसा वादा किया था सर्विस देने का उससे बढ़कर अपना वादा को निभाया। जायरीन ने कहा सभी तरह की सुविधा थी और जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। झारखंड का सबसे विश्वसनीय सना हज एंड उमराह सर्विस, सना टूर एंड ट्रेवल्स के हज़रत हाफिज ग़ुलशाद कांके के नेतृत्व में 35 जायरीन मुबारक सफर से वापसी की। इस मौके पर जायरीन ने देश और दुनिया में अमन चैन खुशहाली कि दुआ मांगी। हाफिज ग़ुलशाद ने सभी जायरीन को सभी जगहो की जियरात, मक्का और मदीना में 400 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया गया।

सभी जायरीन को उमराह के दौरान सभी सुविधा दी गई। हाफिज ग़ुलशाद ने कहा कि दिसंबर और जनवरी की बुकिंग जारी है। मात्र 58 हजार का पैकेज है। जो जाना चाहते है 9709048342 पर रजिस्ट्रेशन करा लें। हाफिज ग़ुलशाद ने कहा कि सना हज एंड उमरा सर्विस से जाने का एक फायदा यह भी है कि महिला के लिए विशेष महिला गाइड सना नसीम जाती है। महिलाओं कि हर छोटी छोटी चीजों का विशेष ख्याल रखती है। इस मौके पर हज़रत कारी सोहेब अहमद, हाजी नसीम, रिजाउल हक, सरफराज आलम, मो इरफान, हसीब अंसारी, आबिद अंसारी, रजामत हुसैन, समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Response