17 जुलाई को निकाले जाने वाले मुहर्रम के जुलूस की तैयारी पूरी, देखे कब किया होगा


सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के तत्वावधान में निकाले जाने वाले मुहर्रम के जुलूस की तैयारी पूरी कर ली गई है। तीनों प्रमुख अखाड़े क्रमशः धवताल अखाड़ा, इमामबख्श अखाड़ा एवं लीलू अली अखाड़ा के रांची शहरी सहित शहर के आस पास से निकाले जाने वाले मुहर्रम के पहलाम 10 वीं का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से गुजर कर शहर के आसपास के जुलूस 1 बजे दिन में अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी जिसमें कोंगे, जयपूर, मोरहाबादी, एदलहातू, भीठा,हरमू, गाड़ीखाना, पुरानी रांची, लालपूर , थड़फखनाआदि के घोल शामिल होंगे। इमामबख्श अखाड़ा के तत्वावधान में हिन्दपिढ़ी से निकाले जाने वाले तमाम जुलूस अपने निर्धारित मार्ग सेन्ट्रल स्ट्रीट से एकरा मस्जिद चौक वहां से मेन रोड होते हुए उर्दू लाइब्रेरी, नदी ग्राऊंड सहित बंसी चौक सहित अन्य अखाड़े अपने निर्धारित मार्ग हिन्दपिढ़ी से होकर लेक रोड होते हुए लेक रोड स्थित मिलन चौक से पहले रुकेगी।लोअर बाजार क्षेत्र से निकाले जाने वाले जुलूस मौलाना आजाद कालोनी से निकलकर कांटा टोली के सारे जुलूस कांटा टोली चौक से कांटा टोली चौक मस्जिद गली होते हुए नया टोली, पथलकुदवा, आजाद बस्ती, गुदरी चौक पहुंचेगी वहां से सभी जुलूस संयुक्त रूप से अपने निर्धारित मार्ग काली स्थान से होकर रमा शर्मा लेन होते हुए उर्दू लाईब्रेरी के पास आकर रुकेगी। सभी जुलूस मेन रोड आने के बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर रुका हुआ जुलूस अपने निर्धारित मार्ग मेन रोड से सर्जना चौक होते हुए टैक्सी स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पीछे गली से होते हुए कुमुद बाबू लेन से होते हुए लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुंचेगी वहां तीनों प्रमुख खलीफा के मिलन के बाद पहले धवताल अखाड़ा, फिर इमामबख्श अखाड़ा एवं लीलू अली अखाड़ा राईन मुहल्ला होते हुए उर्दू लाईब्रेरी एवं वहां से उर्दू लाईब्रेरी के पीछे गली से होते हुए अपने निर्धारित मार्ग चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, श्रृद्धा नंद रोड होते हुए अपर बाजार स्थित धवताल इमामबाड़ा पहुंचकर वहां नेयाज फातेहा के बाद सलामी देकर वापसी हंडा मस्जिद रोड, जामा मस्जिद रोड अपर बाजार होते हुए शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट, उर्दू लाईब्रेरी, डा. फतेउल्लाह रोड, विक्रांत चौक से कर्बला चौक स्थित कर्बला में पहुंचकर नेयाज फातेहा के बाद समापन कर दिया जाएगा। धवताल अखाड़ा का समापन कांके रोड स्थित अली मैदान धवताल के कर्बला में नेयाज फातेहा के बाद समापन कर दिया जाएगा।
मुहर्रम के जुलूस से सम्बन्धित सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी का गाईड लाईन-
शहर के आसपास के सारे जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक 1 बजे तक पहुंचेगी अन्य सभी जुलूस 2 बजे तक मेन रोड उर्दू लाईब्रेरी के पास पहुंचेगी। लेक रोड मिलन चौक में 2 से तीन बजे दोपहर तक मिलन के बाद अपर बाजार 5 से 6 बजे तक पहुंच कर वहां से मध्य रात्रि तक अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए अपने अपने क्षेत्र चले जाएंगे।
जुलूस में नशेड़ियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकल कर समापन भी निर्धारित मार्ग से होते हुए अपने क्षेत्र में जाएंगे। आग, मरकरी, कांच का खेल प्रतिबंधित होगा।
कोई भी एसा झांकी जिससे किसी के आस्था को ठेस पहुचती है वैसी झांकी पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। किसी भी दूसरे देश का झंडा जुलूस में रखने पर गैर कानूनी करार देते हुए प्रतिबंधित होगा। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में छेड़छाड़ भी गैरकानूनी माना जायेगा। हर हाल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का सम्मान जरूरी है।जुलूस को अनुशासित ढ़ंग से ले जाने एवं लाने के लिए प्रत्येक अखाड़े में 10 भोलेंटियर होंगे जिनकी निगरानी में प्रत्येक अखाड़े की देख रेख की जा सकेगी। मुहर्रम के जुलूस में आपसी सौहार्द जरुरी होगा। यदि अखाड़े में कोई घटना घटती है तो उसकी सूचना अविलंब अपने खलीफा, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारियों या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
उक्त आशय की जानकारी सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुरर्हमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से दी।
अकीलुरर्हमान- महासचिव 9835130183
मो. इसलाम- प्रवक्ता
7903259771
