All India NewsBlogJharkhand NewsKhunti NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

वार्ड 22 के पार्षद प्रत्याशी मो असलम एवं अमन यूथ सोसाइटी ने आज फिर से बचे हुए गरीब जरूरतमंदों को कड़कती ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरण किया

Share the post

आज दिनांक 11/01/2026 हिंदपीढ़ी हरिजन बस्ती स्थित वार्ड 22 के कार्यालय में पिछले दिनों 07/01/2026 को कम्बल वितरण में जो गरीब को कम्बल नहीं मिल पाया था वैसे गरीब जरूरतमंदों वंचितों को चिन्हित कर उनके बीच आज 11/01/2026 को फिर से 500 कम्बल का वितरण किया गया।

इस मौके पर मो असलम ने कहा कि वार्ड पार्षद रहूं या नहीं पर इस तरह का सामाजिक कार्य करता ही रहता हूँ अमन यूथ सोसाइटी हमेशा गरीब असहाय के मदद में आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है और रहेगा।

,बढ़ते हुए ठंड को देख कर सोसाइटी ने यह भी निर्णय लिया है कि वार्ड 22 के गरीब असहाय और जरूरतमंद कम्बल से वंचित रहता है उसको अमन यूथ सोसाइटी के सदस्य छानबीन कर उनके घरों में कम्बल पहुंचाने का कार्य करेंगे,

आज के कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन यूथ सोसाइटी के मो मुस्लिम,दीपू गाड़ी,नदीम इकबाल,मो एहसान,अब्दुल बारी,मो अकबर मुन्ना,हारून रसीद,मो अख्तर,मो इरशाद,श्यामलाल गुप्ता,

विलियम टोप्पो,असरफ अली,इरफान आलम,जुल्फिकार भुट्टो पप्पू,आरजू आलम,मो सईद अख्तर बबलू,मो नसीम,मो जावेद,अमन यूथ सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।

Leave a Response