All India NewsJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

वोडाफोन आइडिया ने 23 नए शहरों में शुरू की 5जी सेवा

Share the post

रांची: भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया ने अपने 5जी नेटवर्क के अगले चरण की घोषणा की है। इस चरण में देश के 23 नए शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इन शहरों में अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मल्लापुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापत्तनम शामिल है।
इन शहरों में 5जी-सक्षम डिवाइस उपयोग करने वाले उपभोक्ता जैसे ही सेवा लाइव होगी। वोडाफोन आइडिया की 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत वोडाफोन आइडिया 299 से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध करा रहा है।
वोडाफोन आइडिया ने इससे पहले मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की थीं। यह विस्तार वोडाफोन आइडिया के उन 17 प्राथमिक सर्कलों का हिस्सा है जहां कंपनी ने 5जी स्पेक्ट्रम हासिल किया है। अब तक जिन क्षेत्रों में 5जी सेवा शुरू हुई है, वहां 70% से अधिक योग्य उपभोक्ताओं ने इसका अनुभव लिया है।

Leave a Response