All India NewsBlogfashionJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अपहृत छात्रा आयशा से मिले अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर

Share the post

आलम ने रांची और रामगढ़ पुलिस प्रशासन के तत्परता की तारीफ की

रांची। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम शनिवार को चर्च रोड में रहने वाली डोरंडा बिशप वेस्टकाट में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली आयशा इनाम से मिले और उसकी बहादुरी की सराहना की। श्री आलम ने कहा कि बुधवार को आयशा का स्कूल जाते वक्त अपहरण कर लिया गया था। जिसे रांची और रामगढ़ पुलिस की तत्परता ने आयशा को सकुशल उसी दिन बरामद कर लिया गया। कई घंटों तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहने के बावजूद आयशा ने जिस बहादुरी का परिचय दिया वह इतने कम उम्र के बच्चों में कम ही देखने को मिलता है।


श्री आलम ने कहा कि अपहरण की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस प्रशासन और रामगढ़ पुलिस ने जिस तत्परता से अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, वह काबिले तारीफ है। यही कारण है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को बैंक ऑफ बड़ौदा कुजू शाखा के पास छोड़ कर भाग निकले और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। श्री आलम ने छात्रा का हौसला अफजाई करते हुए उसे पाठ्य से संबंधित सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की। मौके पर आयशा के पिता हाजी मो आफताब आलम, हाजी इनामुल, इस्लाम साजिद डब्बू, सरफे आलम, मो रिजवान, हाजी तौहीद, ऐनुल, मोनु सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Response