वैश्य मोर्चा की संचालन समिति की बैठक आयोजित
30 नवंबर को होगी केंद्रीय समिति की घोषणा
चुनाव में वैश्य हितों की बात करने वाले को समर्थन
आज रांची के सुकुरहुट्टू स्थित हीरानाथ साहु के आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. यह बैठक केंद्रीय समिति के गठन, विधानसभा चुनाव पर रणनीति एवं वैश्य समाज पर बढ़े हमले, रंगदारी की मांग को लेकर रखी गई थी.
बैठक में उपरोक्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि 30 नवंबर को रांची में केंद्रीय समिति की घोषणा की जायेगी. इसके पूर्व 20 नवंबर तक सभी को सदस्यता ग्रहण कर लेना होगा. इस बार केंद्रीय में 75 पदाधिकारी बनाए जाएंगे, जबकि जिला अध्यक्ष, महासचिव और आजीवन सदस्य केंद्रीय समिति के स्थाई आमंत्रित सदस्य होंगे.
विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को वैश्य समाज के वोट का महत्व को समझना होगा. 40% आबादी वाले वैश्य समाज को झूठा आश्वासन दे कर ठगने वाले को विधानसभा नहीं जाने दिया जायेगा. वैश्य समाज के मतदाताओं को उम्मीदवारों के साथ साथ अपने भविष्य को भी देख कर मतदान करना चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि वैश्य समाज की हितों एवं मुद्दों पर बात करने वाले उम्मीदवार को समर्थन दिया जाएगा.
बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त की गयी कि वैश्यों के ऊपर लगातार हमले बढ़े हैं और रंगदारी की मांग की जा रही है. प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से पहल करना चाहिए.
इस बैठक में मुख्य रूप से हीरानाथ साहु, अश्विनी साहु, उपेन्द्र प्रसाद, दिनेश्वर मंडल, लखन अग्रवाल, कृष्णा साहु, दिलीप प्रसाद, जगदीश साहु, अनिल वैश्य, राजेन्द्र साहु, रोहित कुमार साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, हृदय प्रसाद साहु, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, सचिव करण मंडल आदि उपस्थित थे.
-भवदीय-
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा