All India NewsBlogfashionJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

वैश्य मोर्चा ने जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना आयोजित किया, भारी बारिश के बावजूद डटे रहे वैश्य पदाधिकारी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मांग-पत्र दिया

Share the post

वैश्य-ओबीसी की मांगों पर गंभीरता दिखाए सरकार- महेश्वर साहु

नई दिल्ली: आज 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना का आयोजन किया गया है. सुबह से ही भारी बारिश होने के बावजूद वैश्य मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य महाधरना में बैठे और निर्धारित समय तक डटे रहे. इस महाधरना की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद व अशोक गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. महाधरना के पाश्चात्य वैश्य मोर्चा की ओर से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 12 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार-पत्र सौंपा गया और ओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, पिछड़ावर्ग मंत्रालय का गठन, झारखंड के सभी जिलों में एक समान आरक्षण लागू करने, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक लगाने, नई दिल्ली स्टेशन का नाम अग्रसेन जी महाराज के नाम पर रखने, वैश्य समाज की लूटी गयी जमीन वापस दिलाने, वैश्यों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, हत्या, रंगदारी पर रोक लगाने आदि की मांग की गई.


इस अवसर पर महाधरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में वैश्य ओबीसी वर्ग को सरकार द्वारा दरकिनार किया जा रहा है. झारखंड में वैश्य ओबीसी वर्ग की 52% से अधिक संख्या होने के बावजूद हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है. हमें बार-बार सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करना पड़ता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह शुभ संकेत नहीं है. इसलिए जंतर-मंतर पर आ कर त्राहिमाम महाधरना करना पड़ रहा है. हम भी इसी देश के नागरिक हैं. देश में लोकतंत्र है. राष्ट्रपति महोदया एवं केन्द्र सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता दिखाये. ओबीसी की बात करने वाले दल अपना दिल बड़ा करें, अन्यथा झूठे वायदे और भाषण देकर भरमाने की कोशिश न करें.
महाधरना को कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, रेखा मंडल, पत्रकार नंदकिशोर अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, शिवपूजन प्रसाद, दिनेश्वर साहु, केंद्रीय महासचिव कपिल साहु, दिलीप प्रसाद, रामाशंकर राजन, आदित्य नारायण प्रसाद, शिव प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रवक्ता बीरेन्द्र कुमार ने किया.
इस महाधरना में संगठन सचिव लखन अग्रवाल, राजेन्द्र साहु, चतुर साहु, मुरलीधर प्रसाद, केंद्रीय सदस्य जे.पी. अग्रवाल, नरेश साहु, प्रेम प्रकाश गुप्ता, संजय साहु, मुकेशलाल सिंदूरिया, भुनेश्वर साव, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), महिला मोर्चा महासचिव पूनम जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज चौधरी, सचिव आदित्य पोद्दार, ओम प्रकाश साव, देवकुमार पंडित, भरत कुमार, पिंटू कुमार, गोपाल केशरी, मद्धेश्वर केशरी, मिथिलेश प्रसाद, पवन कुमार, सत्यजीत मंडल, अनिल गुप्ता, शंभू ठाकुर आदि अनेकों लोग उपस्थित थे.

Leave a Response