Jharkhand News

सैय्यदा सरवरी खातून नेजामी का उर्स मनाया गया

Share the post

रांची खानकाह मजरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा मे बुधवार को सैय्यदा सरवरी खातून नेजामी का उर्स मनाया गया।आप का मजार चांदपूरा बिहार शरीफ मे हुजूर सैय्यदना मखदूम फरीदुद्दीन तवेला बक्श चिस्ती निजामी रहमातुल्ला अलैह के पायती मे है। हजरते मखदूम सुलताने मसाइक हज़रत महबूबे एलाही के पोते है और सैय्यदा मरहुमा हजरते मखदूम की नवासी है। आज बाद नमाजे फजर सैय्यदा के उर्स के मौके पर कुरानखानी और उनकी रूहे पुर सुकु को इसाले सवाब किया गया और उनके फरजंद ए अखबर जनाब सैय्यद शाह आफताब आलम चिस्ती के जानिब से मदरसे के तोलबा को खाना खिलाया गया और गरीब गोरबा को पैसा तकसीम किया गया फिर कुल शरीफ़ हुआ और सलातो सलाम आका ए दो जहां सललाहो अलैहे वसल्लम की बारगाह मे पेश किया और फिर सिरनी तकसीम की गई। मौके पर खानकाह मजहरिया मुनअमिया के सज्जादा नसी हुजूर सैय्यद शाह अल्कमा शिब्ली कादरी अबुल ओलाई, सैय्यद अबू कुहाफा हेज़ाजी, सैय्यद जैन कादरी, सैय्यद अरबाब चिस्ती, हाफिज दिलखुश रजा, ताजुद्दीन, हाफिज शमीम, हाफिज सोहराब, हाफिज आसिफ हाफिज तनवीर, हाफिज शहादत आदि मौजूद थे।

Leave a Response