कूल शरीफ़ के साथ उर्स ए गौसुल आज़म का समापन
वाह क्या मर्तबा हैं गौस बाला तेरा, ऊँचे ऊंचो के सरो से हैं कदम आला तेरा : अयाज़ुर्र रब अर्शी
रांची :डोरंडा मणिटोला फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे हर साल की तरह इस साल भी पूरे धूम धाम से दो दिवसीय उर्स गौसुल आज़म का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को किया गया।
उर्स का आयोजन खानकाह के सज्जादा नशी व ईमाम जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा रांची के पीरे तरीकत रहबरे शरियत हज़रत अल्लामा सैय्यद शाह मोहम्मद अलकमा शिबली कादरी अबुल ओलाई साहब की सरपरस्ती में किया गया, जिसमें पटना के मशहूर खानकाही कव्वाल अनीस खान ने अपनी सूफ़ी क़व्वालियो से लोगों का मन मोहा वही अंतिम दिन अंतिम दिन 15 अक्टूबर (मंगलवार) को ये कार्यक्रम हुए
9:30 (सुबह) तोश ए गौसुल आज़म
11:30 (सुबह) फातिहा शरीफ़
12:00 (दिन) कव्वाली (मजलिशे शमा)
1:30 (दोपहर) लंगर खानी
6:30 (शाम) कुल व फातिहा खानी एवं कव्वाली व सवार ए जैन ओ ज़िदान के साथ उर्स का समापन हुआ।
उर्स में झारखंड-बिहार से सैकड़ो अकीदतमंद शामिल हुए। दो दिवसीय उर्स में सैय्यद अयाज़ुर्र रब अर्शी, सैय्यद मौलाना अबू राफे तिबरानी, सैय्यद हेजाज़ी, शाहिद खान, अकिलुर रहमान, नज़ीबुल्ला खान, मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, एस एम खुर्शीद, मो. शब्बीर, मो. रियाज़, मो. इकबाल रिज़वी, इरफ़ान, शाहबाज़, अब्दुल रबनवाज़, मो. राजा आदि शामिल हुए।