All India NewsBlogfashionGarhwa NewshealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

रांची वासियों को मिली रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर फ्लाईओवर की सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

Share the post

“केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में शिलान्यास, उद्धाटन के साथ साथ नई योजनाओं की बरसात की “

रांची : मौसम की बेरुखी के बाद भी आज
राजधानीवासियों को रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है। इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इससे पहले उन्होंने गढ़वा में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्हें दोपहर 2:30 बजे गढ़वा से रांची पहुंचना था, लेकिन रांची एयरपोर्ट के एटीसी ने खराब मौसम को देखते हुए उड़ान की अनुमति नहीं दी। जानकारी के मुताबिक मंत्री का हेलीकॉप्टर छोटा और कम पावर वाला है, जो खराब मौसम में उड़ान के लिए उपयुक्त नहीं माना गया। एटीसी किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था। ऐसे में कार्यक्रम के बाद नितिन गडकरी सीधे गढ़वा से हेलीकॉप्टर से गया जी रवाना हो गए हैं। वहां से वह सर्विस प्लेन के जरिये रांची पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रातू रोड ओटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल हुए और रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। रांची के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव,पूर्व मुख्य मंत्री प्रति पक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास ,भाजपा के विधायक सी पी सिंह के अलावा भारी संख्या में नेता कार्यकर्ता और लोगो की भीड़ देखी गई। कार्यक्रम में मंत्री के भाषण सुनने और उद्घाटन देखने के लिए तीन धंटे से अधिक समय तक लोगो ने प्रतिक्षा की ।


“गढ़वा में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास”
गढ़वा में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कुल कुल लागत 2,460 करोड़ रुपये है। इस दौरान उन्होंने झारखंड में सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और उद्योगों के विकास के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि “आपको बहुत अच्छी फोरलेन सड़क मिली है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी कहते थे कि अच्छे रास्ते होंगे, तो देश समृद्ध होगा। झारखंड खनिजों से भरपूर है। यहां के नौजवानों को काम मिलेगा, तभी विकास संभव है।”
गडकरी ने अपने क्षेत्र की मिसाल देते हुए कहा कि “हमारे इलाके में पानी की किल्लत थी, जिससे 10 हजार किसानों ने आत्महत्या की। हमने तालाब बनाकर हालात बदल दिए। मिट्टी को सड़क निर्माण में लगाया। उसी मॉडल को झारखंड में लागू करूंगा। यहां भी 1,000 तालाब बनवाए जाएंगे।”


“टोरी-चंदवा और गढ़वा-अंबिकापुर सड़क को मिली मंजूरी”
कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने टोरी-चंदवा मार्ग और गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क को मंजूरी दी। यह निर्णय स्थानीय विधायक सत्येंद्र तिवारी और सांसद बीडी राम की मांग पर लिया गया। मंत्री ने कहा कि सांसद बीडी राम के प्रयासों का ही यह परिणाम है कि आज यह सड़क हकीकत बन रही है।
गडकरी ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता तक इकोनॉमिक कॉरिडोर पर फोरलेन सड़क का काम भी प्रगति पर है। झारखंड में कुल 2 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं संचालित की जाएंगी।
किसान को बताया ‘ऊर्जा दाता’, पुआल से बनेगी सी एन जी ।
गडकरी ने कहा कि “देश का किसान अब केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी होगा। झारखंड में धान की पैदावार होती है, और पुआल से बायो-सीएनजी बनाई जा सकती है। यह योजना यहां भी शुरू की जा सकती है।”
उन्होंने झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के इस कथन से सहमति जताई कि “चुनाव तक राजनीति हो, उसके बाद विकास की राजनीति हो।”
अंत में गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि हेमंत सोरेन से उनकी बात हुई है। लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वे दिल्ली में शिबू सोरेन के साथ हैं। गडकरी ने भरोसा दिलाया कि झारखंड में अधूरी कोई योजना नहीं रहेगी। उन्होंने मंच से जय जोहार, जय झारखंड और नमस्कार के साथ अपना भाषण समाप्त किया।

Leave a Response