मुख्यमंत्री से ताजियत करने नेमरा पहुंचे रांची के उलेमा, बुद्धिजीवी


रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से आज रांची के उलेमा, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और आंदोलनकारियो का एक प्रतिनिधि मंडल नेमरा पहुंचा और मुख्यमंत्री से मिला। सभो ने एक संवर में कहा कि गुरु जी शीबू सोरेन के निधन से पूरा झारखंड शोक में है। मुस्लिम समाज इस दुख कि घड़ी में आपके साथ खड़ा है। गुरु जी केवल आपके पिता नहीं थे बल्कि पूरे झारखंड राज्य के पिता थे। हम सब आपको दूसरा गुरुजी देखना चाहते हैं।

शिबू सोरेन ने न केवल आदिवासी समाज की हिफाज़त और तरक्की के लिए जिंदगी भर जद्दोजहद की, बल्कि हर मज़लूम और कमज़ोर तबके की आवाज़ को बुलंद करने में अहम किरदार अदा किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल ने इस दुख कि घड़ी में उनके साथ पूरी हमदर्दी और इत्तेहाद का इज़हार किया। इस मौक़े पर ओलमा ने सांत्वना और हमदर्दी जाहिर करते हुए। कहा कि राज्य को विकास की ओर ले जाने में मुस्लिम अल्पसंख्यको का योगदान हमेशा था और रहेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी ज़ाहिर किया कि झारखंड का मुस्लिम समाज इस मुश्किल वक्त में हेमंत सोरेन और उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिस तरह गुरु जी ने सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला किया है और झारखंड राज्य में शांति और सौहार्द के माहौल को बनाए रखा, हम आशा करते हैं कि एक होनहार पुत्र कि शक्ल में अपने पिता गुरु जी की राजनीतिक विरासत को बरकरार रखेंगे। राज्य को उन सांप्रदायिक शक्तियों और ताकतों से बचाए रखेंगे जो राज्य के विकास में रुकावट बन सकते हैं।

ज्ञात हो कि गत दिनों शाह रेसिडेंसी कलाल टोली कर्बला चौक में आयोजित गुरु जी के शोक सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार आज एक विशाल प्रतिनिधिमंडल मौलाना डॉक्टर ओबैदुल्लाह कासमी और शाह उमैर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और स्मृति सह सम्मान पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल मॉबलिंचिंग में मारे गए रामगढ़ निवासी आफताब अंसारी के घर भी ताजियत करने पहुंचा और फौरी तौर पर कुछ रुपए देकर उनकी सहायता की और दुख के इस घड़ी में हमदर्दी का इजहार किया।
प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से मौलाना डॉक्टर ओबैदुल्लाह कासमी, जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, क़ाज़ी उजैर, मौलाना अब्दुल कय्यूम, कारी अंसार, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना शफीक अलियावी, मौलाना रिजवान, कारी खुर्शीद, मौलाना नैयर इकबाल, हाफिज ज़ुबैर, कारी अब्दुल हफीज, मौलाना अनिसुर रहमान, कारी मुजफ्फर, मुफ्ती नसीरुद्दीन, कारी जान मोहम्मद, नदीम खान, मो बब्बर, मो फैजी, डॉक्टर इलियास मजीद, मो जावेद, मो सादिक, खालिद खलील, मुनव्वर हुसैन, सलाउद्दीन उर्फ संजू, मोहम्मद शकील, जुबेर अहमद, शाहनवाज अब्बास, आफताब आलम, राजीव रंजन, शुमा कच्छप, अयान खालिद, तारिक मुजीबी, इम्तियाज, साजिद उमर, नौशाद, गुलज़ार, पत्रकार आदिल रशीद समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।


