Ranchi JharkhandRanchi Jharkhand News

खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे दो दिवसीय उर्स गौसुल आज़म 14 अक्टूबर से शुरू तैयारी पूरी

Share the post

रांची :डोरंडा मणिटोला फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे हर साल की तरह इस साल भी पूरे धूम धाम से दो दिवसीय उर्स गौसुल आज़म का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को किया जाएगा। उर्स का आयोजन खानकाह के सज्जादा नशी व ईमाम जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा रांची के पीरे तरीकत रहबरे शरियत हज़रत अल्लामा सैय्यद शाह मोहम्मद अलकमा शिबली कादरी अबुल ओलाई साहब की सरपरस्ती में किया जा रहा है।जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उर्स मे पटना से खानकाही कव्वाल अनीस खान अपनी पूरी टीम के साथ खानकाह पहुंच रहे है।वही खानकाह और आस पास के सौंदरीयकरण का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है।उर्स मे आ रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर खानकाह कमिटी ने प्रशासन से विशेष सुरक्षा बल की मांग किया है साथ ही कमिटी ने नगर निगम से खानकाह के आस पास विशेष साफ़ सफ़ाई की मांग की है।
उर्स में झारखंड बिहार से सैकड़ो अकीदतमंद शामिल होने रांची पहुंच रहे हैं। दो दिवसीय उर्स में विधायक,वरिष्ठ राजनेता, समाजसेवी के साथ ही साथ वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी,वरिष्ठ शिक्षाविद एवं वरिष्ठ डॉक्टर शामिल होंगे।
14 और 15 अक्टूबर के दौरान उर्स का शेड्यूल

14 अक्टूबर (सोमवार)
7 बजे (सुबह) परचम कुशाई
8 बजे (सुबह) कुरानखानी
9:30 (सुबह) नेयाज़े ख़ास
6:00 (शाम) हलकए ज़िक्र
7:00 (शाम) सजराखानी
7:30 (रात) ज़िक्रे गौसुल आज़म
8:15 (रात) खीरका पोशी एवं कुल शरीफ
9:00 (रात) कव्वाली (मजलिशे शमा)
10:00 (रात) लंगर खानी वा दुआ
……………………………………
15अक्टूबर (मंगलवार)
9:30 (सुबह) तोश ए गौसुल आज़म
11:30 (सुबह) फातिहा शरीफ़
12:00 (दिन) कव्वाली (मजलिशे शमा)
1:30 (दोपहर) लंगर खानी
6:30 (शाम) कुल व फातिहा खानी एवं कव्वाली व सवार ए जैन ओ ज़िदान के साथ उर्स का समापन।

Leave a Response