फिरदौस नगर डोरंडा में दो दिवसीय उर्स ए गौसुल आज़म आज से शुरू


छाप तिलक सब छीन ली मुझसे नैना मिलाय के: अनीस खां
रांची । हर साल की तरफ इस साल भी खानकाह मज़हरिया मुनअमिया फिरदौस नगर मनीटोला डोरंडा में दो दिवसीय उर्स ए गौसुल आज़म का आयोजन खानकाह के सज्जादा नशी पीरे तरीकत रहबरे शरीयत अलहाज सैयद शाह मौलाना अलकमा शिबली कादरी अबुल ओलाइ साहब के जानिब से किया गया। उर्स की शुरुआत सुबह कुरानखानी से हुई। उसके परचम कुशाई, गागर शरीफ़ फिर शाम 7 बजे से हलक ए जिक्र,शिजरा खानी, फातिहा खानी, सलातो सलाम उसके बाद खानकाही कव्वाली के प्रोग्राम की शुरुवात हुई। जिसमें पटना खानकाह एवं बनारस से आई टीम ने अपनी एक से बढ़ कर एक सूफियाना कव्वाली से लोगो का मन मोहा। जिसमे मुख्य रूप से छाप तिलक सब छीन ली मुझसे नैना मिला कर, आज रंग है सरकार रंग है री सहित कई कव्वाली पेश किए। उसके बाद उर्स में पहुंचे लोगों के बीच लंगर तकसीम की गई। मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब हिदायतुल्ला खान,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव,पूर्व डीजीपी डी.के पाण्डेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिंहा दीपू ,आलोक दुबे, सैयद मोहम्मद अय्याजूर रब अर्शी, सैयद मोहम्मद एहतिशाममूर रब, सैयद अदनान अयाजी, सैयद मोहम्मद मौलाना अबु राफे तिबरानी, सैयद हेजाजी, सैयद हम्मादी, सैयद जैन कादरी, सैयद ज़िदान कादरी, डॉ हलीमुद्दीन,परवेज हसन,इम्तियाज, डॉ आलम, शाहिद खान, मो कमरान,मो हसन,कमरू, मो सबीर,मो फैजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
