Ranchi Jharkhand News

ईद उल फित्र का चांद देखने की भर पूर कोशिश करें : एदार ए शरीया झारखंड 

Share the post

रांची :- एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि दिनांक 9 अप्रैल 2024को माहे रमजानुल मुबारक 1445 हिजरी की 29 तारीख है जिस में ईद उल फित्र का चांद नजर आने की संभावना है।और सभी धार्मिक कार्यक्रम व एबादतें चांद की तारीख के अनुसार सम्पन्न होते हैं।अत:चांद देखने की भर पूर कोशिश करें अगर कहीं चांद नजर आ जाए तो दारुलकजा एदार ए शरीया झारखंड इसलामी मरकज हिंद पीडी रांची को सुचित करें साथ ही अपने सम्बंधित जिला में काइम जिला या क्षेत्रीय रूयते हेलाल केंद्र(राज्य के 65 स्थानों से ज्यादा स्थानो’ में अवस्थित में से किसी भी एक ) के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें ताकि जरूरत पडने पर शरई शहादत हासिल की जा सके। 9 अप्रैल को चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा ए केराम दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरनडा रांची में मौजूद रहेंगे। चांद देखने के लिए एदार ए शरीया झारखंड ने राज्य भर में बडी व्यवस्था की है, एदार ए शरीया झारखंड रांची से सम्पर्क के लिए निम्न मोबाईल नम्बर हैं, 
6202583475/9835553380/9199780992/9771338239/9934137121/
9801370638/9939235678/7070207995/7366854786/9334427997/9304411329/9835365215/9199883085/9693974786/8862981017/6202583475/9835130183/9835126780/

मौलाना कुतुबिद्दीन रिजवी

6202583475

Leave a Response