कांटा टोली में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि


रांची। महाजनी प्रथा के खिलाफ उग्र आंदोलन करने वाले, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व वर्तमान में संस्थापक अध्यक्ष , अलग झारखंड निर्माण के लिए आंदोलन की विगुल फूंकने वाले झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, तीन बार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद 81 वर्षीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सोमवार 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगाराम में अस्पताल में निधन हो गया। शोक सूचना मिलने के बाद झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी मुजीब कुरैशी की अध्यक्षता में कांटा टोली कुरेशी मुहल्ला स्थित दिशोम गुरु शिबू सोरेन सभागार में 2 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर मुजीब कुरैशी ने बताया कि यही वह स्थान है जहां पर 90 के दशक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के लिए यहां पर आए थे और हम लोगों के साथ बैठकर विचार विमर्श किए थे उस दौरान मैं भी गुरु जी के साथ युवा नेता के रूप में सक्रिय थे
इस मौके पर जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली के सदर गुलाम गौस कुरैशी पप्पू, महासचिव प्रवेज कुरैशी, नायब सदर अफरोज, गुलाम जावेद, तसलीम, शहीद, आदिल कुरैशी, मुमताज कुरैशी, तजमुल कुरैशी, इरफान कुरैशी, फेकू,फैजान, छोटन मुनाज, शफीक, बशीर,बुधन, बारिक, अनवारुल,समीम कुरैशी, टीपू सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
