Jharkhand News

इरबा के हेरात मैरेज हॉलऔर फ्लोरेंस कॉलेज में तालीमी इनामी मुकाबले का होगा आयोजन

Share the post

कमरुल हक,मुजीब अली,ऐनुल हक,अताउलाह अंसारी,नसीम नदवी क़ो बांटा दावत नामा

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-इरबा के फ्लोरेंस पैरामेडिकल कॉलेज में 03 नवंबर को इस्लामिक क्वीज और 10 नवंबर को नात पाक, केरत और इनाम तकसीम हेरात मैरिज हॉल इरबा में तहरीक मकातिबे फ़िक्र रांची झारखण्ड के सौजन्य से तालीमी इनामी मुकाबला प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया हैं,जिसमें इरबा आसपास के जिसमें 55 मकतब के बच्चे एवं बच्चियां हिंसा लेंगी,

जिसके लिए क्षेत्र के मकतब के जिम्मेदारों क़ो इनामी बुकाबले में हिस्सा लेने के लिए नामांकन फॉर्म तकसीम किया जा चूका हैं, नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक हैं, कई मतलबों से नामांकन फार्म जमा हो चुका है,जिन्हें एडमिट कार्ड दी जा रही है, मालूम हो कि एक मकतब से 6 बच्चे हिस्सा लेंगे,जिसमें 3 इस्लामिक नॉलेज टेस्ट लिखित परीक्षा में हिस्सा लेंगे

, जबकि एक एक बच्चा तकरीर नात पाक व केरत में हिस्सा लेंगे, इस्लामी प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा शानदार पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, सभी प्रोग्राम का इनाम 10 नवंबर को दी जाएगी, 10 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को दावत नामा दिया गया,जिसमें पिरूटोला के पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक, चंदवे के युवा समाजसेवी मुजीब अंसारी

,चूट्टू के युवा समाजसेवी अनवारुल अंसारी, हुसीर अंजुमन के सेक्रेटरी समीउल्लाह अंसारी,रातू अंजुमन के सदर कमरुल हक,फातिमा गर्ल्स एकेडमी के डायरेक्टर नसीम अनवर नदवी,रातू प्रखंड अंजूमन कमेटी के सदर अताउल अंसारी सहित अनेकों लोगों को प्रोग्राम में सारिक होने के लिए दावत नामा दी गई, दावत नामा देने वालों में तहरीक मकातिबे फ़िक्र के सदर जाकिर अंसारी, सरफरस्त हाफिज अतहर इमाम, खजांची मोहसिन आलम,हाफिज सिबली कमर,
हाफिज जियाल शामिल थे।

Leave a Response