Ranchi Jharkhand

टीपीसीसी महासचिव उज्मा शाकिर ने मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के खिलाफ धरने पर बैठी

Share the post

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,

हैदराबाद:- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव उज्मा शाकिर ने मुफ्ती सलमान अजहरी पर लगाए गए गुजरात पासा एक्ट (गुजरात प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्टिविटीज एक्ट) अधिनियम रद्द करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी।तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव उज्मा शाकिर बीजेपी दफ्तर पहुंच कर बीजेपी, मुंबई पुलिस, गुजरात पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी उज्मा शाकिर से विरोध प्रदर्शन के बारे जानना चाहा फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा आप देखिये हिंदुस्तान कहा जा रहा, मुसलमानों के उप्पर कितना जुल्म हो रहा। मुफ्ती सलमान अजहरी को पासा के तहत गिरफ्तार किया गया, उन्होंने कौन सी भड़काऊ बयान दिया। पुलिस प्रशासन उज्मा शाकिर को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई। मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात की एक अदालत ने कुछ शर्तों के साथ सभी मामलों में जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद उनको जेल में रहना होगा क्योंकि गुजरात पुलिस ने उन्हें फिर से पासा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है गुजरात का पासा एक्ट गुजरात प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्टिविटीज एक्ट 1985 के तहत मानव तस्कर, आदतन अपराधी, शराब -ड्रग्स तस्कर और खतरनाक व्यक्ति, प्रॉपर्टी हड़पने वालों, बार-बार जानबूझकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को कानून व्यवस्था बनाए रखने और हिरासत हिरासत में लेने का प्रावधान है। इस एक्ट को 27 मई 1985 को लागू किया गया था। शनिवार दोपहर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी महासचिव उज्मा शाकिर बीजेपी दफ्तर पहुंची और धरने पर बैठ गईं और आरोप लगाया कि गुजरात बीजेपी सरकार ने झूठे मामले दर्ज किए और मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया।

Leave a Response