All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया राँची, चुनाव 2025 मुन्तज़िमा के लिए जमा हुए 1255 फार्म में कुल मेंबर्स की संख्या 2982

Share the post

राँची: 6 नवंबर 2025 (06/11/2025)अंजुमन इस्लामिया राँची इंतिखाब 2025 का काम जारी है। इंतिखाब के कन्वीनर मुफ़्ती मोहम्मद अनवर क़ासमी ने कहा कि इंतिखाब का पहला मरहला यानी मुन्तज़िमा के लिए फार्म जमा लेने का काम एलान के मुताबिक़ 30 अक्टूबर 2025 को ख़ैर व ख़ूबी के साथ मुकम्मल हो गया। आख़िरी तारीख़ को फार्म जमा करने वालों की काफ़ी भीड़ थी, इसलिए तय वक़्त चार बजे के बाद आधा घंटा यानी साढ़े चार बजे तक फार्म जमा लिया जाता रहा। साढ़े चार बजे के बाद आने वाले हज़रात से कहा गया कि वह इंतज़ार करें — पहले जमा हुए फार्म की रसीद दी जाएगी, उसके बाद उनके फार्म लिए जाएंगे। और ऐसा ही किया गया, लेकिन एक फार्म ऐसे वक़्त में आया जब दस्तावेज़ समेटने के बाद इंतिखाबी दफ़्तर बंद हो रहा था, इसलिए वह फार्म ले लिया गया लेकिन रसीद जारी नहीं हुई।

31 अक्तूबर 2025 को इंतिखाबी दफ़्तर में जुमे की छुट्टी रही, और 01 नवंबर 2025 को उलमा-ए-किराम, पंचायती जिम्मेदारान और सामाजिक लोगों की एक नुमाइंदा वफ़्द ने इंतिखाबी दफ़्तर में वसूली रसीदों की रोशनी में जमा हुए फार्म की तादाद का जायज़ा लिया। जायज़े के बाद इत्मिनान का इज़हार करते हुए दो सफ़हात पर मुश्तमिल एक ख़ुलासा रिपोर्ट तैयार की गई और उस पर वफ़्द के तमाम हज़रात ने अपने अपने दस्तख़त भी किए, जो रिकॉर्ड के लिए महफ़ूज़ है। वफ़्द में मुफ़्ती डॉक्टर मोहम्मद सलमान क़ासमी, मौलाना डॉक्टर तल्हा नदवी, मुफ़्ती तल्हा नदवी, हाजी मोहम्मद फिरोज़, हाजी मुख़्तार अहमद, डॉक्टर तारिक हुसैन, अय्यूब राजा, एजाज़ गद्दी, हाजी फिरोज़ जिलानी, सैफ़ुल हक़, मोहम्मद शमीम, एस. अली, शाहिद अय्यूबी, मोहम्मद फ़ारूक़, मोहम्मद शाहिद और मंसूर आलम वगैरह शामिल रहे। इस मौक़े पर मुफ़्ती अबू दाऊद क़ासमी, मौलाना सुहैल सज्जाद क़ासमी, मुफ़्ती मुजाहिदुल्लाह क़ासमी और मौलाना असजद क़ासमी भी मौजूद रहे।

वफ़्द की जायज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ 1255 बाक़ायदा फार्म जमा हुए हैं, जिनकी मेम्बरशिप फ़ीस भी जमा हुई है और रसीद भी जारी की गई है। जबकि 1255 फार्म के अलावा 30 अक्तूबर 2025 को ही 21 ऐसे फार्म भी इंतिखाबी दफ़्तर पहुँचे लेकिन इनको जमा करने वाले अफ़राद दफ़्तर के वेटिंग हॉल में अपनी बारी के वक्त मौजूद नहीं थे और कई बार आवाज़ देने के बावजूद भी हाज़िर नहीं हुए, और उनकी तरफ़ से मेम्बरशिप फ़ीस भी जमा नहीं की गई। इसलिए यह 21 फार्म और ऊपर ज़िक्र किया गया 1 फार्म — यानी कुल 22 फार्म का मामला ज़ेर ए ग़ौर है। इन 22 फार्म में मेम्बरों की कुल तादाद 39 है, जबकि बाक़ायदा जमा हुए 1255 फार्म में पहली गिनती के मुताबिक़ कुल मेंबर्स की तादाद 2982 है।एक हज़ार दो सौ पचपन (1255) बाक़ायदा फार्म में नामज़द मुन्तज़िमा के मेम्बरों की पहली लिस्ट की कंपोजिंग और तरतीब का काम जारी है। यह एक अहम और बुनियादी काम है, और इस काम की नज़ाकत से वाकिफ लोग जानते हैं कि यह काम वक़्त चाहता है।मुन्तज़िमा की पहली लिस्ट के बाद तहक़ीक़ और तफ्तीश तथा स्पॉट वेरीफिकेशन के लिए टीमें तैयार की जाएँगी, जिनकी रिपोर्ट की रौशनी में मुन्तज़िमा की फ़ाइनल लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी, और ज़ाब्ते के मुताबिक़ इंतिखाबी अमल को आगे बढ़ाया जाएगा।अल्लाह तआला हम सबको ख़ैर व आफ़ियत के साथ इस दीनी, मिल्ली और समाजी ज़िम्मेदारी को ख़ैर व ख़ूबी के साथ अंजाम देने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए, और हर तरह के शर और फितनों से हिफ़ाज़त फ़रमाए — आमीन।

(मुफ़्ती) मोहम्मद अनवर क़ासमी

कन्वीनर, इंतिखाब 2025अंजुमन इस्लामिया, राँची

Leave a Response