All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

आज 15 फरवरी का ट्रैफिक रूट में बदलाव, इस समय न निकले

Share the post

राष्ट्रपति 10:50 बजे बीआइटी मेसरा पहुंचेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को बीआइटी के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगी. वह शनिवार की सुबह 10:25 बजे राजभवन से निकलेंगी और 10:50 बजे बीआइटी पहुंचेंगी. वहां कार्यक्रम में भाग लेने के

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल पूर्व 14 फरवरी को सुबह 10:35 बजे

राष्ट्रपति के बीआइटी जाने के 24 घंटे कांके रोड से बीआइटी तथा बीआइटी से बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, हिनू चौक होते एयरपोर्ट तक रांची पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में वार्निंग कार सहित 30 वाहनों का काफिला था. गौरतलब है कि 14 फरवरी की शाम में राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचीं.

बाद राष्ट्रपति 12:05 बजे निकलेंगी और बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक व हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगी

और 12:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी. बताया जाता है राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जायेगा.

बीआइटी में रिसर्च एग्जीबिशन का उदघाटन करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को बीआइटी मेसरा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी. वह सबसे पहले जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में रिसर्च एग्जीबिशन कम डिसप्ले का उदघाटन करेंगी. इसके बाद सीके बिड़ला व अन्य लोगों के साथ फोटोग्राफी होगी. राष्ट्रपति मंच पर से स्मारक पदक जारी करेंगी. समारोह में कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना आगंतुकों का स्वागत करेंगे. इसके बाद सीके बिड़ला समूह के अध्यक्ष व उद्योगपति चंद्रकांत बिड़ला, राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा अंत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भाषण देंगी. राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन होगा. दिन के 12.15 बजे राष्ट्रपति वहां से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी.

□ कांके की ओर से छोटे वाहन सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक रिंग रोड, पिस्का मोड़, पंडरा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.

□ रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड होकर फ्लाइओवर के नीचे से बहू बाजार होते हुए जा सकते हैं.

□ सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कांके रिंग रोड से नेवरी रिंग रोड तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.

□ सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नेवरी रिंग रोड से बीआइटी मोड़ तक सड़क का उपयोग कम से कम करें. बीआइटी मोड से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाइओवर,

Leave a Response