Blog

मदरसा जामिया उस्मानिया ओयना में तीन बच्चों ने सुनाई मुक़म्मल कुरान पाक

Share the post

दीन का मरकज मदरसा हैं जहाँ से अलीम ए दीन पढ़ कर निकलते हैं:मौलाना अजीज नोमानी

कांके (मोहसीनआलम)-मदरसा जामिया उस्मानियाओयना कांके में बृहस्पतिवार को एक तकमील ए कुरान करीम के नाम से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे इलाके के बड़े बड़े उलमा तशरीफ लाए,जिसमे तीन बच्चों ने जनाब कारी सुहैब साहब से कुरान मुकम्मल किया इस मौके पर मौलाना अब्दुल अजीज नोमानी ने खिताब करते हुए फरमाया के असल इल्म कुरान का इल्म है कुरान की तालीम से इंसान दुनिया आखीरत दोनो जहां में कामयाब होता है कुरान पढ़ने वाले बच्चों के पांव के नीचे फरिश्ते अपना पर बिछाते हैं और कुरान अमन व सलामति का पैगाम देता है, मदरसा दीन का मरकज है,
इस मौके पर मस्जिद ए अरफात रांची के इमाम व खतिब मौलाना शोयब ने बताया की अल्लाह ने कुरान को नाजिल किया है और इसकी हिफाजत की जिम्मेदारी खुद ली है यही वजह है के छोटे छोटे बच्चे थोड़ी सी कोशिश करते हैं और अल्लाह उनके सीने में कुरान को महफूज कर देता है
इस मौके पर जामा मस्जिद इरबा के इमाम व खतीब मुफ्ती अबु ओबैदा ने कुरान ए करीम की फजीलत बयान करते हुए फरमाया के कल क्यामत के दिन हाफिज ए कुरान की सिफारिश कुबूल की जाएगी और हाफिज ए कुरान से कहा जाएगा के कुरान पढ़ता जा और जन्नत में चढ़ता जा
इस मौके पर मदरसा की नाजिम कारी मुजफ्फर ने तमाम उलमाए कराम और मेहमानो का शुक्र अदा किया,
इस मौके पर मेहमाने खुसूसी मुफ्ती सोहैल कासमी नेवरी मौलाना जमाल और मदरसा के तमाम उस्ताज जनाब कारी अकमल साहब कारी तहजीबुल हसन कारी जुबैर हाफिज तौहीद मास्टर काशिद और दूसरे उलमा मौजूद थे।

Leave a Response