रक्त की नहीं होगी कमी, शिविर में टॉल फ्री नंबर होगा जारी
जैन समाज की ओर से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, 200 यूनिट रक्त संग्रहित का लक्ष्य
संवाददाता, रांची : श्री साधुमार्गी जैन संघ की ओर से 19 व 20 अक्टूबर को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन समता युवा संघ के अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को दिगंबर जैन भवन हरमू में राकेश जैन ने बताया कि अब शहरवासियों को रक्त की कमी नहीं होगी। जैन समाज के लोगों ने इसकी जिम्मेवारी उठाई है। शहर में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 200 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य लिया गया है। इसमें जैन समाज के लोग और स्कूल, कालेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। शिविर में ही समाज की ओर से फ्री में रक्त मिले इसे लेकर टॉल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। ताकि हर किसी को आसानी से रक्त मिल सके। रक्त के लिए इधर-उधर लोगों को अब नहीं फटकना पड़ेगा। रक्तदान शिविर दिगंबर जैन भवन हरमू रोड और कामन फैसिलिटी सेंटर बिल्डिंग तुपुदाना रांची में होगा। सुबह 9 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक लोग अपने स्वच्छता से रक्तदान कर सकेंगे। मौके पर समाजसेवी श्रीराम सिंह, अशोक सुराणा, मनीष भूरा, उत्तम चौरडिया, जय पींचा आदि उपस्थित थे।